HomeCNE Specialराजनीति : उत्तराखंड को गाली देने वाले चैंपियन के लिए रेड कारपेट...

राजनीति : उत्तराखंड को गाली देने वाले चैंपियन के लिए रेड कारपेट बिछा रही भाजपा, बलूनी नाराज

देहरादून। आज उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी बैठक में पार्टी से निष्कासित लंढौरा हरिद्वार से विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को पार्टी में वापस लेने की कवायद हो रही है। इसके लिए पृष्ठभूमि तैयार हो चुकी है कभी भी चैंपियन की पार्टी में वापसी की घोषणा हो सकती है। पार्टी अध्यक्ष बंशीधर भगत व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और नैनीताल सांसद अजय भट्ट का उत्साह से भरा हुआ और चैंपियन की प्रशंसा करता हुआ बयान आज मीडिया में चर्चाओं में है।
सूत्रों से खबर मिल रही है कि इन सबसे पार्टी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी नाराज हैं। तब भी चैंपियन द्वारा उत्तराखंड की अस्मिता को गाली देने वाले बयान पर राज्य भाजपा की हीला हवाली से नाराज अनिल बलूनी ने उत्तराखंड के सांसदों के साथ हाईकमान के सामने संपूर्ण विषय रखकर चैंपियन मसले पर पार्टी को अवगत कराया था। हाईकमान ने संपूर्ण विषय की जांच कर चैंपियन को बाहर का रास्ता दिखाया था। आज की कोर कमेटी की बैठक से संकेत मिले हैं कि राज्य की कोर कमेटी केंद्रीय नेतृत्व की मंशा को किनारे कर चैंपियन को पार्टी में लाने पर आमादा है, जिससे सांसद बलूनी नाराज बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि वे शीघ्र इस विषय को पुनः उचित फोरम पर रखेंगे। चैंपियन के विवादित वीडियो के वायरल होने के समय भी सांसद बलूनी ने कहा था कि राज्य की अस्मिता के साथ न खिलवाड़ किया जा सकता है न ही समझौता।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments