HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ाः शहीदों के सम्मान में भाजपा के कार्यक्रम निरस्त

अल्मोड़ाः शहीदों के सम्मान में भाजपा के कार्यक्रम निरस्त

अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के दिशा-निर्देश पर पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत 20 जून तक पार्टी के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। यह कदम चीनी हमले में शहीद भारतीय सैनिकों के सम्मान में उठाया है। गौरतलब है कि गलवान घाटी में चीनी हमले में भारतीय सैनिकों ने शहादत दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिशा निर्देश पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने 20 जून तक भाजपा के सभी कार्यक्रमों को रद्द करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कार्यक्रम निरस्त करने ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा शहीद सैनिकों के परिवारों के साथ पूर्ण मनोयोग से खड़ी है और शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए गहरी शोक संवेदना प्रकट करती है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments