क्वारंटीन सेंटर में सर्पदंश से मरी बालिका के परिजनों से मिली ब्लाक प्रमुख आनंदी बधानी, बंधाया ढांढस

भतरौंजखान/अल्मोड़ा। ब्लॉक प्रमुख बेतालघाट श्रीमती आनंदी बधानी ने तल्ली सेठी महेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचकर विगत दिनों क्वारंटीन सेंटर में सांप के काटने से…

भतरौंजखान/अल्मोड़ा। ब्लॉक प्रमुख बेतालघाट श्रीमती आनंदी बधानी ने तल्ली सेठी महेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचकर विगत दिनों क्वारंटीन सेंटर में सांप के काटने से हुई बच्ची की मौत पर दुःख जताया और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने गांव के अन्य होम क्वारंटीन लोगों का भी हाल जाना, ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि कुछ दिन हम सब के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। सभी लोगों को सोशियल डिस्टेंसिंग बनाये रखनी होगी और सजगता के साथ अपने जरूरी कार्य करने होंगे। इस अवसर पर उनके साथ खंड विकास अधिकारी डी.के.सुयाल, ज्येष्ठ प्रमुख गिरधर सिंह आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि गत दिनों बेतालघाट के ग्राम पंचायत तल्ली सेठी के प्राइमरी स्कूल में बने क्वारंटीन छह साल की बच्ची को सांप ने डस लिया था। उसके परिजन बालिका को बेसुध हालत में अस्पताल लेकर आये थे, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। इस मामले में प्रशासन ने राजस्व निरीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और सहायक अध्यापक के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, महेंद्र सिंह दिल्ली से अपने परिवार के साथ पैतृक गांव लौटे थे। उनकी पत्नी, भाई और दो बच्चों को तल्ली सेठी प्राथमिक स्कूल में क्वारंटीन किया था। ऑपरेशन के चलते महेंद्र सिंह को होम क्वारंटीन की छूट दी गई थी। 25 मई सोमवार तड़के पांच बजे महेंद्र सिंह की बेटी अंजली (6) को सांप ने कान में डंस लिया था। घरेलू नुस्खों से सुधार नहीं होने पर बच्ची को अचेत अवस्था में बेतालघाट के सीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *