मोटाहल्दू न्यूज : एक क्लिक में मिलेगा रक्त, पीयूष ने लॉन्च की वेबसाइट

विक्की पाठक मोटाहल्दू। रक्त (ब्लड) की कमी के लिए अब आसपास के मरीजों को झूझना नहीं पड़ेगा क्योंकि लॉकडाउन के दौरान मोटाहल्दू पदमपुर देवलिया के…


विक्की पाठक

मोटाहल्दू। रक्त (ब्लड) की कमी के लिए अब आसपास के मरीजों को झूझना नहीं पड़ेगा क्योंकि लॉकडाउन के दौरान मोटाहल्दू पदमपुर देवलिया के रहने वाले बीसीए के छात्र पीयूष हरबोला ने एक ऐसी वेबसाइट लॉन्च की है, जिसमें एक क्लिक पर आप रक्त(ब्लड) प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही उन्होंने इस वेबसाइट का शीर्षक रक्तदाता- एक कदम रक्त की ओर रखा है।

सीएनई संवादाता से बातचीत करते हुए पीयूष हरबोला ने बताया कि इस वेबसाइट के लिंक https://raktdata.000webhostapp.com/ को क्लिक करते ही तीन ऑप्शन ओपन होंगे जिसमे सबसे पहले डोनर रजिस्ट्रेशन- कोई भी नया रक्तदाता डोनर रजिस्ट्रेशन में अपनी प्रोफाइल को अपलोड कर निरंतर रक्तदाता बन सकता है।

वहीं इसमें दूसरा ऑप्शन जो है सर्च डोनर- अगर किसी मरीज को ब्लड की आवश्यकता होती है तो वह सर्च डोनर वाले ऑप्शन में क्लिक कर रक्तदाता को खोज सकता है और रक्त के लिए मांग कर सकता है। वही इस लिंक को ओपन करने के बाद तीसरा ऑप्शन जोकि नीड ब्लड का खुलता है जिसमे मरीज या उसके परिजन रक्त की मांग करते हुए ब्लड ग्रुप और किस आवश्यकता में रक्त का उपयोग होना है और साथ में ही उपचार कर रहे डॉक्टर वह हॉस्पिटल का नाम लिखना अनिवार्य होगा जिसे वह एडमिन पैनल के लिए मैसेज सेंड करेगा।

डोनर रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक को ओपन कर एक फॉर्म भरना होगा जिसमें रक्तदाता अपना नाम, पिता का नाम, लिंग, जन्मतिथि, ब्लड ग्रुप, वजन, ईमेल, देश का नाम, राज्य का नाम, शहर का नाम, लोकल एड्रेश, पिन कोड, मोबाइल नंबर भरना अनिवार्य होगा। पीयूष हरबोला ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह अपने सहपाठी मित्र निलेश नागिला के साथ मोबाइल में पब्जी गेम खेल रहा था गेम खेलते-खेलते उसके दिमाग में एक आइडिया आया और

? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?

उन्होंने अपने मित्र वह कॉलेज के प्रोफेसरों की मदद से किसी जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए कुछ करना चाहा और इसी दौरान उन्होंने एक वेबसाइट बना डाली जिससे अब हर जरूरतमंद व्यक्ति को फायदा मिलेगा पीयूष ने बताया कि उन्होंने सर्वप्रथम इस वेबसाइट के अंतर्गत 10000 लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है और अभी इस वेबसाइट को सीमित क्षेत्र हलद्वानी से लालकुआं व आसपास के एरिया के रक्त दाताओं को जोड़ा जाएगा और जरूरतमंद व्यक्ति इसके जरिए समय-समय पर फायदा ले सकता है।

मोटाहल्दू न्यूज : प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव निर्वाचित हुई सीमा पाठक

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पुलिस के खुफिया विभाग के 32 सब इंस्पेक्टरों का हुआ इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन

रुद्रपुर ब्रेकिंग : 6 लाख की अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

किच्छा ब्रेकिंग : संदिग्ध अवस्था में पड़ी युवती को भेजा हॉस्पिटल, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

अब वाहन की पूरी क्षमता के अनुसार भरी जा सकेंगी सवारियां, किराया भी कोरोना काल से पहले का ही लगेगा

किच्छा : संदिग्ध अवस्था में पंखे से लटका मिला युवक का शव, पति-पत्नी हुआ था विवाद

ब्रेकिंग न्यूज़ : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर केबल ऑपरेटर की मौत, केबल लगाने के लिए खंभे पर चढ़ा था

उत्तराखंड में पर्यटकों के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *