बिग न्यूज, अल्मोड़ा : पत्नी की मौत के बाद मेरठ गये व्यापारी के घर में चोरों ने लगा दीं सेंध, 13 को थी उठावनी, लौटना पड़ रहा अल्मोड़ा

अल्मोड़ा। अपनी पत्नी की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए मेरठ गये व्यापारी के खाली पड़े घर में चोरों ने सेंध लगा दी। पुलिस…

अल्मोड़ा। अपनी पत्नी की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए मेरठ गये व्यापारी के खाली पड़े घर में चोरों ने सेंध लगा दी। पुलिस ने मामले की जांच की, लेकिन भवन स्वामी के घर पर नही होने के कारण चोरी गई रकम को लेकर सही जानकारी नही मिल पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहा लाला बाजार के व्यापारी बलवीर धवन का बावन सीढ़ी के पास दो मंजिला आवास है। गत 3 अक्टूबर को पत्नी का ​निधन होने के बाद वह मेरठ गये हुए थे। आज बुधवार को स्थानीय लोगों ने पाया कि उनके निवास को जाने वाले दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। शक होने पर लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर आकर जांच की और पाया कि ताला टूटने के साथ ही घर का सारा सामान बिखरा हुआ है। अलबत्ता भवन स्वामी अभी मेरठ से अल्मोड़ा नही पहुंचे हैं अतएव नुकसान के विषय में अधिक जानकारी नही मिल पाई है। हालांकि सूत्रों के ​हवाले से मिली जानकारी के अनुसार घर में जेवरात व कैश आदि रखा हुआ था। सम्भव है कि चोरों ने सब खंखाल दिया हो।
घटनास्थल से हतौड़ी, कुल्हाड़ी आदि औजार मिले हैं। माना जा रहा है कि इनकी मदद से ही चोरों ने मुख्य गेट व दरवाजे का ताला तोड़ा होगा। सूचना मिलने पर एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी, कोतवाल इंचार्ज संतोष तिवारी, एसआई श्याम सिंह बोरा, इंस्पेक्टर भानु प्रकाश आर्या ने मौके पर आकर निरीक्षण किया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि बलवीर धवन की पत्नी दर्शन धवन की दिल्ली में मौत हो गई थी। उनका अंतिम संस्कार मेरठ में हुआ। तब से बलवीर धवन अपने पुत्र के साथ 13 अक्टूबर को होने वाली उठावनी के लिए मेरठ ही रूके हुए थे। उनकी दोनों पुत्रियां भी वहीं रहती हैं। आज अपने आवास में चोरी की सूचना मिलने पर वह अल्मोड़ा के लिए लौट रहे हैं। देर रात या सुबह तक उनके पहुंचने की उम्मीद है। इधर थाना इंचार्ज संतोष तिवारी का कहना है कि मामले की जांच हो रही है। भवन स्वामी के पहुचंने पर ही कुछ कहा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *