Breaking Uttarakhand : सीएम की रेस में धामी नंबर 1 पर, मिलने लगी है बधाइयां

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून देहरादून से एक बड़ी खबर सूत्रों के हवाले से मिल रही है। बताया जा रहा है कि हालांकि भावी सीएम की स्पष्ट…

आज हल्द्वानी में सीएम धामी, बदला रहेगा शहर का ट्रैफिक प्लान; रूट Update

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

देहरादून से एक बड़ी खबर सूत्रों के हवाले से मिल रही है। बताया जा रहा है कि हालांकि भावी सीएम की स्पष्ट रूप से घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन धामी को लगातार बधाईयां मिल रही हैं। जिससे यह कयास लगाये जा रहे हैं कि सीएम पद के लिए धामी के नाम पर शायद मुहर लग चुकी है।

हालांकि इस तरह की तमाम चर्चाओं के बीच पुष्कर सिंह धामी आज मीडिया कर्मियों के समक्ष स्पष्ट करते हुए कहा कि यह तो विधानमंडल की बैठक के बाद ही तय होगा कि अगला सीएम कौन है। सूत्र बताते हैं कि धामी के स्पष्टीकरण के बावजूद धामी की मुस्कान यह बता रही थी कि उनका नाम सीएम पद के लिए तय हो चुका है।

ज्ञात रहे कि विधायक मंडल दल की होने जा रही बैठक में ही यह तय होगा कि अगला सीएम कौन है, लेकिन फिर भी काफी कुछ ऐसा हो रहा है, जो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि सीएम अब भी पुष्कर सिंह धामी ही रहेंगे। 23 मार्च को नए सीएम शपथ ले सकते हैं, ऐसा सूत्रों का कहना है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को दिल्ली में सीएम को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निवास पर हुई बैठक में उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर काफी विचार—विमर्श हुआ, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर भी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। अलबत्ता इन परिस्थितियों में यही कहा जा सकता है कि जब तक औपचारिक घोषणा नहीं हो जाती स्पष्ट रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता है।

बता दें कि आज सोमवार शाम 05 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। उत्तराखंड के पर्यवेक्षक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में देहरादून में होने वाली इस बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी। भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम देहरादून पहुंच गए हैं। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री मीनाक्षी लेखी देहरादून पहुंच चुकीं है।

कुछ ही घंटों में प्रदेश को मिलेगा नया मुख्यमंत्री, राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री मीनाक्षी लेखी देहरादून पहुंचीं

उत्तराखंड में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त : दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, 9 घायल

बिग ब्रेकिंग : Boeing 737 विमान क्रेश, 133 यात्री थे सवार

Uttarakhand Breaking : नील गाय से टकराया वाहन, महिला की मौत, 02 गम्भीर

हल्द्वानी (दुखद) : ट्यूशन जा रहे भाई-बहन को तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर, 6 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों में कोहराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *