बिग ब्रेकिंग: शार्ट सर्किट से बीएसएनएल सेवा धराशायी! पूरे कुमाऊं में शोपीस बन गये मोबाइल, फोन-इंटरनेट घंटों रहे बाधित

अल्मोड़ा। गत रात्रि यहां भारत संचार निगम लिमिटेड की सेवाएं मंगलवार करीब आधी रात से धराशायी हो गई। सुबह उठते ही उपभोक्ताओं को हाथ में…

अल्मोड़ा। गत रात्रि यहां भारत संचार निगम लिमिटेड की सेवाएं मंगलवार करीब आधी रात से धराशायी हो गई। सुबह उठते ही उपभोक्ताओं को हाथ में मोबाइल सेट महज शो पीस लगने लगे। मोबाइल व लैण्ड लाइन फोनों ने काम करना बंद कर दिया। उपभोक्ता खुद को ठगा सा महसूस करने लगे। बीएसएनएल के सारे नेटवर्क बंद हो गए। ब्राडबैंड सेवा भी ठप हो चली। दूरसंचार अधिकारियों का कहना है कि गत रात्रि एक्सचेंज में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे सेवा के कई महत्वपूर्ण उपकरण जल गए। जिससे बीएसएनएल की सेवा में संकट के बादल छा गए। इससे महज अल्मोड़ा ही नहीं बल्कि कुमाऊं के चार पर्वतीय जिलों अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर व चंपावत जिलों में बीएसएनएल सेवा जवाब दे गई। पता चलते ही आनन-फानन में बीएसएनएल के अधिकारी व कर्मचारी व्यवस्था ठीक करने में जुट गए। बमुश्किल दोपहर 12 बजे तक फोन संपर्क का जुगाड़ हो सका। मगर ब्राडबैंड सेवा ठप ही रही। जो करीब डेढ़ बजे के आस—पास दुरूस्त हो पाई। इससे उपभोक्ताओं के कई महत्वपूर्ण कार्य ठप पड़ गए और सरकारी दफ्तरों व निजी दफ्तरों में आनलाइन होने वाले कार्य बुरी तरह प्रभावित हो गए। बीएसएनएल से मिली जानकारी के अनुसार पूरी व्यवस्था तंदरुस्त होने में घंटों का वक्त लगने की उम्मीद है। इस घटना से लोगों की बड़ी फजीहत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *