बागेश्वर: बिना नक्शे के नहीं होंगे भवन निर्माण—अनुराधा

— डीएम बोली, जिला विकास प्राधिकरण क्षेत्र के विकास को उठाने होंगे ठोस कदम सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिला विकास प्राधिकरण क्षेत्र में सुनियोजित विकास के लिए…


— डीएम बोली, जिला विकास प्राधिकरण क्षेत्र के विकास को उठाने होंगे ठोस कदम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला विकास प्राधिकरण क्षेत्र में सुनियोजित विकास के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। बिना नक्शे के भवन निर्माण नहीं होंगे। विभाग आवश्यकता के अनुसार प्रस्ताव तैयार करें। डीपीआर भी उपलब्ध कराएंगे। विकास कार्यों के लिए तभी धन स्वीकृत होगा। नगर पार्किंग स्थलों पर विशेष ध्यान देना होगा।

बुधवार को जिला कार्यालय पर विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने अध्यक्षता की। कहा कि सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जनता को सुविधाएं देनी हैं। विभागीय स्तर पर कार्य किए जाने हैं। विकास कार्यों में जनहित पर ध्यान देना है। पार्किंग स्थलों का निर्माण समय से पूरा करना है। भवन निर्माण के प्राप्त आवेदनों, स्वीकृति और अवशेष आवेदनों की गहनता से समीक्षा की। बिना नक्शे के निर्माण कार्य नहीं होंगे। आवेदनों को निर्धारित समय पर निस्तारित करें। आनलाइन एप्रूबल सिस्टम के तहत प्राप्त शुल्क विवरण की जानकारी ली।

डीएम ने कलेक्ट्रेट के नीचे स्थापित महिला चेतना उपवन के सुंदरीकरण का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चंद्रा, अवर अभियंता लोनिवि बीसी जोशी, दिनेश खेतवाल, सुंदर कठायत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *