हल्द्वानी न्यूज़ : सम्पर्क-क्रांति व नैनी-दून के संचालन का व्यपारियों ने किया स्वागत, बोले- बढ़ेगा कारोबार

हल्द्वानी। मटर गली व्यापारी एसोसिएशन ने एक वर्चुअल बैठक ली, बैठक में महीने (माह) के बाद कोरोना महामारी में बंद की गई ट्रेन का संचालन…

हल्द्वानी। मटर गली व्यापारी एसोसिएशन ने एक वर्चुअल बैठक ली, बैठक में महीने (माह) के बाद कोरोना महामारी में बंद की गई ट्रेन का संचालन फिर से शुरू किये जाने का स्वागत किया है जिसमें व्यापारी नेताओं ने खुशी जाहिर की है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली व महामंत्री पंकज गुप्ता ने कहा व्यापारियों व आम यात्रियों के लिए महानगर को जोड़ने वह सुगम: यात्रा करने का मुख्य साधन ट्रेन है। काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली सम्पर्क-क्रांति व अन्य ट्रेन नैनी-दून एक्सप्रेस 14 जून को लखनऊ व 16 जून को शताब्दी ट्रेन का संचालन सुचारु रूप से किया जा रहा है जिसका व्यपारियों ने एक स्वर में स्वागत किया है रेल ट्रेनों के चलने से कारोबार में भी बढ़ोतरी होगी।

एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनीष वर्मा, मोइन बाबा, प्रेम चौधरी ने कहा कुमाऊं के व्यवसाईयों व आम-यात्रियों के लिए वरदान साबित होगा व्यापारी नेताओं ने मांग की है काठगोदाम से महानगरों को जोड़ने वाली गरीब रथ, मुंबई व अमृतसर के लिए ट्रेने चलायी जाए।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

जाकिर हुसैन सिद्दीकी, अतुल गुप्ता, सौरभ सिंघल ने कहा ट्रेन के चलने से कुमाऊं का पर्यटन कारोबार भी बढ़ेगा होटल रेस्टोरेंट भी चलेंगे चार-धाम यात्रा के साथ हेमकुंड साहिब, नानकमत्ता साहिब, पूर्णागिरी के लिए भी यात्री रेल द्वारा आएगे। व्यापारी नेताओं द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए रेलवे विभाग के काठगोदाम स्टेशन अधिक्षक चेयन रॉय व हल्द्वानी स्टेशन अधिक्षक मनोहर लाल पंत को फोन से शुभकामनाएं प्रेक्षित की है ट्रेन के चलने से बॉर्डर पर तैनात हमारे आर्मी के जवानों को भी आने-जाने में सुविधा मिलेगी काठगोदाम से चलने वाली सभी ट्रेन का स्टॉपेज हल्द्वानी में भी किया जाए।

वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली महामंत्री पंकज गुप्ता, मोइन बाबा, प्रेम चौधरी, मनीष वर्मा, वकार अहमद, रोहित गौड़, मोहम्मद आरिफ, लक्ष्मी नारायण, अतुल गांधी, जाकिर हुसैन सिद्दीकी, सौरभ सिंघल, राजन नागपाल, डिंकी नागपाल, सुरेश रौतेला, संदीप सक्सेना, भवनकार राठौर, सरफराज हुसैन, राकेश वार्ष्णेय, विनोद कुमार आदि व्यापारी रहे।

देखिये वीडियो : अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में अचानक दरकने लगा पहाड़, हलक में अटक गई जान, फिर क्या हुआ, पढ़िये ख़बर…..

बड़ी ख़बर : हरिद्वार महाकुंभ के दौरान कोविड परीक्षण में विसंगतियां, निजी प्रयोगशालाओं के खिलाफ जांच के आदेश

उत्तराखंड ब्रेकिंग : शासन ने 2 आईएएस व 10 पीसीएस के किये तबादले व पदानाम परिवर्तन

ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट ऐसे होगा तैयार, जारी हुआ नया आदेश

फाइजर का दावा – कोविड-19 के सभी स्वरूपों पर कारगार है कंपनी की वैक्सीन

बड़ी ख़बर, उत्तराखंड : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का सांप, शोध को मिली एक नई दिशा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *