देहरादून ब्रेकिंग : उत्तराखंड में शराब और पेट्रोल डीजल पर लगा हेल्थ केयर टैक्स, हरिद्वार में अस्थि विसर्जन खुला

देहरादून। उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को शराब वा पैट्रोल डीजल में हेल्थ केयर टैक्स लेने की इज़ाजत दे दी है। बैठक…

देहरादून। उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को शराब वा पैट्रोल डीजल में हेल्थ केयर टैक्स लेने की इज़ाजत दे दी है। बैठक में वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत जनहित में और भी तमाम फैसले लिये गए। सरकार के इस फैसले के बाद आबकारी महकमे ने शराब के दामों में बढोत्तरी करने का निर्णय लिया है। भारत में निर्मित अंग्रेजी शराब पर 20 रुपये से 200 रुपये प्रति बोतल तक बढोत्तरी की गई है। देश के बाहर से आने वाली विदेशी मदिरा पर 475 रुपये प्रति बोतल तक की बढोत्तरी की गई है।
देशी शराब पर 20 रुपये प्रति बोतल की बढोत्तरी की गई है। इसी प्रकार पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर वहीं डीज़ल पर एक रुपये प्रति लीटर की बढोत्तरी की गई है। इसके अलावा उत्तराखंड की त्रिवेंद्र कैबिनेट ने कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिये हैं। उत्तराखंड लौटने वाले प्रवासियों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू होगी। हरिद्वार में अस्थि विसर्जन पर लगी रोक हटा दी गई है। यही नहीं उद्यमियों को ऋण सब्सिडी में लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *