HomeNationalजाने वाला है वर्तमान पीढ़ी की याद में सबसे बुरा साल, अगले...

जाने वाला है वर्तमान पीढ़ी की याद में सबसे बुरा साल, अगले साल से नई उम्मीदों के ऐसे करें छुट्टियां प्लान (कैलेंडर)

बस कुछ ही दिन और इसी के साथ रुखसत हो जाएगा, हमारी पीढ़ी की याद का सबसे खराब वर्ष 2020। आने वाले साल को पूरी दुनिया बड़ी ही उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। वर्ष 2020 को कोविड 19 महामारी के खतरे की वजह से घर पर ही बिताने वाली पूरी दुनिया को उम्मीद है कि आने वाले साल में वे अपने अरमान पूरे कर सकेंगे। जमकर छुट्टियां मनाएंगे, आउटिंग कर सकेंगे वगैरह…वगैरह। तो ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं आने वाले वर्ष 2021 में पड़ने वाली छुट्टियां का पूरा कलैंडर, वै हम आपको बता दें कि 2021 में रविवार के दिन पड़ने वाली छुट्टियां बहुत कम हैं। इसलिए छुट्टी बर्बाद हो जाने का गम आपको नहीं रहने वाला। हां शुरूआती तीन महीनों में कम ही छुट्टियां है। देखें पूरा विवरण…

पहली तिमाही
जनवरी, फरवरी और मार्च को मिलाने से बनती है किसी भी वर्ष की पहली तिमाही, जनवरी के महीने में बस गणतंत्र दिवस की एक छुट्टी पड़ रही है। इस दिन मंगलवार होगा। फरवरी में इस साल कोई छुट्टी नहीं है। मार्च के महीने में 2 छुट्टियां पड़ रही हैं। 11 मार्च को गुरूवार के दिन महाशिवरात्रि है, जबकि 28 मार्च को रविवार के दिन होली है।
दूसरी तिमाही
अप्रैल, मई और जून के महीने को मिलाकर वर्ष की दूसरी तिमाही बनती है। आने वाले समय में अप्रैल के महीने में छुट्टियां ही छुट्टियां हैं। 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और 21 अप्रैल को राम नवमी है। ये दोनों ही छुट्टियां बुधवार को पड़ रही हैं। मई के महीने में 12 मई को बुधवार के दिन ईद.उल.फितर की छुट्टी है। वहीं 26 मई को बुधवार के दिन बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी है। जून के महीने में कोई छुट्टी नहीं है।


तीसरी तिमाही
जुलाई. 2021 में जुलाई के महीने में सिर्फ एक छुट्टी है। इस महीने की 21 जुलाई को बुधवार के दिन ईद.उल जुहा यानी बकरीद का त्योहार है। अगस्त और सितंबर में लोगों को इस बार 15 अगस्त की छुट्टी नहीं मिलेगी क्योंकि इस दिन रविवार है। 19 अगस्त को गुरूवार के दिन मुहर्रम है। ऐसे में शुक्रवार की छुट्टी लेकर आप कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 30 अगस्त को सोमवार के दिन पड़ रहा है। सितंबर में कोई छुट्टी नहीं है
चौथी तिमाही
2 अक्टूबर को गांधी जयंती शनिवार के दिन है। 7 अक्टूबर को गुरूवार के दिन अग्रसेन जयंती है। 15 अक्टूबर शुक्रवार के दिन दशहरे का त्योहार है। इस हफ्ते आप तीन दिन की छुट्टियों की योजना बना सकते हैं। 19 अक्टूबर को मंगलवार के दिन ईद.ए.मिलाद है और 20 अक्टूबर को बुधवार के दिन महर्षि बाल्मीकि जयंती है।
2021 में दिवाली का त्योहार 4 नवंबर को गुरूवार के दिन पड़ रहा है। इस हफ्ते भी आप शुक्रवार की छुट्टी लेकर कहीं चार दिनों का प्लान बना सकते हैं। 2021 में 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार शनिवार के दिन पड़ जाने से लोगों की एक छुट्टी कम हो जाएगी।

प्रतिबंधित अवकाश (Restricted Holiday)-
1 जनवरी को न्यू ईयर (शुक्रवार), 13 जनवरी. लोहड़ी (बुधवार), 14 जनवरी. पोंगल और मकर संक्रांति (गुरूवार), 20 जनवरी. गुरू गोविंद सिंह जयंती (बुधवार), वसंत पंचमी. 16 फरवरी (मंगलवार), शिवाजी जयंती पर अवकाश. 19 फरवरी (शुक्रवार), हज़रत अली का जन्मदिन. 26 फरवरी(शुक्रवार), गुरु रविदास जयंती. 27 फरवरी (शनिवार), महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती. 8 मार्च (सोमवार), होलिका दहन. 28 मार्च (रविवार), ईस्टर डे . 4 अप्रैल (रविवार), चैत्र सुखलदि. 13 अप्रैल (मंगलवार)] वैसाखी. 14 अप्रैल (बुधवार), पारसी न्यू ईयर. 16 अगस्त(सोमवार), ओणम. 21 अगस्त (शनिवार), गणेश चतुर्थी. 10 सितंबर (शुक्रवार), महा सप्तमी. 12 अक्टूबर (मंगलवार) से महा नवमी. 14 अक्टूबर (गुरूवार) तक, करवा चौथ. 24 अक्टूबर (रविवार), नरक चतुर्दशी. 4 नवंबर (गुरूवार), गोवर्धन पूजा. 5 नवंबर (शुक्रवार), भाईदूज. 6 नवंबर (शनिवार), छठ पूजा. 10 नवंबर (बुधवार), गुरु तेग बहादुर का शहादत दिवस. 20 नवंबर (बुधवार), क्रिसमस ईव. 24 दिसंबर (शुक्रवार)

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments