दुर्घटना: रामनगर मार्ग में रात गहरी खाई में गिरा कैंटर, दो मौतें

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ागत रात्रि जिलांतर्गत रामनगर मोटरमार्ग पर पनवादोखन के पास एक कैंटर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गत रात्रि जिलांतर्गत रामनगर मोटरमार्ग पर पनवादोखन के पास एक कैंटर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक नैनीताल जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। बेहद खराब मौसम के बीच रात रेस्क्यू कर शव निकाले गए।

हुआ यूं कि रात करीब सवा दस बजे किसी ने भतरोंजखान थाने में दुर्घटना की सूचना दी। इसके बाद थानाध्यक्ष अनीस अहमद मय पुलिस बल व आपदा उपकरणों के घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पाया कि कैंटर संख्या डीआई—32 सड़क के करीब 500 मीटर नीचे खाई में गिरा है। जो एकदम चट्टान पर था और बारिश का मौसम था। कड़ाके की सर्दी के बीच पुलिस ने स्थानीय नागरिकों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसका शव बमुश्किल निकाला गया। इसके बाद दूसरे व्यक्ति की तलाश की गई। जिसे खाई से निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरोजखान पहुंचाया गया, किंतु चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान हरीश सैनी पुत्र रमेश चंद्र सैनी (33 वर्ष), निवासी ग्राम जोगीपुरा, थाना-रामनगर, जिला नैनीताल तथा गोधन सिंह रावत पुत्र चंदन सिंह (50 वर्ष), निवासी ग्राम-जस्सागांजा, थाना रामनगर जिला-नैनीताल के रूप में हुई है। मृतकों के पंचायतनामे की कारवाई कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *