HomeUttarakhandAlmoraजैंती न्यूज: सेना से रिटायर कैप्टन शेर सिंह बिष्ट का पैतृक...

जैंती न्यूज: सेना से रिटायर कैप्टन शेर सिंह बिष्ट का पैतृक गांव में जबर्दस्त स्वागत—सत्कार, युवा मंगल दल की पहल से गांव में नई परंपरा का श्रीगणेश, उत्कृष्ट सेवा के बल पर सिपाही से कैप्टन पद तक पहुंचे बिष्ट

सीएनई रिपोर्टर, जैंती
भारतीय सेना में 33 साल तक विभिन्न पदों पर बखूबी सेवा देकर सेवानिवृत्त हुए कैप्टन शेर सिंह बिष्ट का गांव पहुंचने पर जबर्दस्त स्वागत हुआ। सेवानिवृत होने के बाद उनके घर पहुंचने की भनक से पहले से ही स्वागत की तैयारी ग्रामवासियों ने कर ली थी। कैप्टन बिष्ट अल्मोड़ा जिले की जैंती तहसील की ग्राम पंचायत सिल्पड़ के ज्वारनेड़ी तोक के निवासी हैं। जो भारतीय सेना में सिपाही के तौर पर भर्ती हुए और अपनी उत्कृष्ट सेवा की बदौलत विभिन्न पदों का दायित्व निभाते हुए कैप्टन तक पहुंचे। युवा मंगल दल सिल्पड़ की पहल से गांव में सम्मान की एक बेहतर परंपरा का श्रीगणेश हुआ।
सेवानिवृत्त कैप्टन शेर सिंह बिष्ट का गांव पहुंचने पर युवा मंगल दल सिल्पड़ की अगुवाई में देर शाम ज्वारनेड़ी उनके भव्य स्वागत का कार्यक्रम हुआ। गत शनिवार शाम कैप्टन बिष्ट ने अपनी माता के साथ ज्यों ही अपनी जन्मभूमि पर कदम रखा, तो युवा मंगल दल सिल्पड़ के नेतृत्व में एकजुट ज्वारनेड़ी तोक के निवासियों तथा आसपास के गांवों के लोगों ने गर्मजोशी से सेवानिवृत्त कैप्टन का स्वागत किया। उनके पहुंचते ही भारत माता व कुल देवता ऐड़ी राजा के जयकारे लगे। तमाम लोगों ने कैप्टन बिष्ट को फूलमालाओं से लाद दिया।
स्वागत कार्यक्रम कैप्टन शेर सिंह बिष्ट बेहद गदगद हुए। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपने जीवन की उन कठिनाईयों का बखान किया, जिनका सामना उन्होंने स्कूली दिनों से लेकर सेवा दौरान किया। उन्होंने बताया कि सन् 1987 में वे भारतीय सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हुए, मगर उन्होंने सीखने की ललक कभी नहीं छोड़ी और नशामुक्त जीवन जीते हुए उन्नति के लिए सदैव मेहनत करते रहे। बस लगन थी, जिसने उन्हें सिपाही पद से कैप्टन पद तक पहुंचाया। उन्होंने युवा मंगल दल सिल्पड़ की सराहना करते हुए दल के युवाओं को प्रेरणा दी कि जीवन में सफल होना है, तो इसके लिए नशामुक्त जीवन जीना होगा व निरंतर सीखते रहना होगा। उन्होंने भविष्य

में युवा मंगल दल सहित गांव के युवाओं का हर क्षेत्र में तन-मन-धन से साथ देने का वादा किया। उन्होंने यह भी कहा कि अब वह क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर छात्र छात्राओं का भी मार्गदर्शन करेंगे और अपने स्तर से हर संभव मदद करेंगे। कार्यक्रम में युवा मंगल दल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों समेत जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नवीन कोहली, दीवान सिंह बिष्ट, एसएमसी अध्यक्ष कुंवर सिंह कार्की, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष हरीश सिंह बिष्ट, ध्यान सिंह बिष्ट, राम सिंह बिष्ट, कृष्णा जोशी, टीका सिंह, नारायण पाण्डे, भूपाल सिंह आदि कई लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments