किच्छा ब्रेकिंग : तीन इंटर पास और एक बीबीए,नशे के लिए चारों ने मिलकर उड़ाई कार, दिमाग लगाया नंबर प्लेट बदली, आठ दिन छिपाए रखी लेकिन…

किच्छा । किच्छा पुलिस ने आठ दिन पूर्व 20 अक्टूबर को बलवंत कॉलोनी से अज्ञात चोरों द्वारा चुराई गई मारुति कार सहित चार आरोपियों को…

किच्छा । किच्छा पुलिस ने आठ दिन पूर्व 20 अक्टूबर को बलवंत कॉलोनी से अज्ञात चोरों द्वारा चुराई गई मारुति कार सहित चार आरोपियों को दबोच लिया । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद से अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा के दिशा निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरजीत कुमार तथा कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक के नेतृत्व में टीम द्वारा लगातार कार चोरों की तलाश की जा रही थी। किच्छा कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि बलवंत कॉलोनी, किच्छा निवासी महिला चिकित्सक सुनीता हांग पत्नी स्वर्गीय एस एफ हांग ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गत 20 अक्टूबर की सुबह करीब 5 बजे अज्ञात चोरों ने उनके घर के बाहर खड़ी मारुति कार संख्या up25 क्यू 1149 को चुरा लिया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी थी। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे तथा सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने चार आरोपियों को किच्छा से चोरी गई कार के साथ पकड़ लिया। एएसपी के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरजीत कुमार के दिशा निर्देशन में कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में कलकत्ता चौकी प्रभारी चेतन रावत , एसआई हेमचंद हरडीया , कांस्टेबल यतेंद्र रावत,सुबोध रावल, पंकज बिलवाल, शंकर बिष्ट, खीम सिंह की टीम ने सूचना के आधार पर हल्द्वानी मार्ग स्थित पराग फार्म के निकट चोरी की गाड़ी होने की सूचना पर औचक छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर चार आरोपियों को चोरी की मारुति कार के साथ पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों द्वारा मारुति कार की नंबर प्लेट भी बदल दी गई थी और कार्यवाही के दौरान कार के आगे व पीछे लगी नंबर प्लेट पर यूके 06 एस 0085 नंबर अंकित था। पुलिस टीम ने कार में मौजूद चारों लोगों को हिरासत में ले लिया । पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को अपना नाम पता बलवंत कॉलोनी , किच्छा निवासी उत्तम उर्फ गोलू मिश्रा पुत्र रामकृष्ण मिश्रा , जनता इंटर कॉलेज के निकट , पंजाबी कॉलोनी , किच्छा निवासी निखिल गुप्ता पुत्र अवधेश गुप्ता , पावर हाउस के पीछे , आवास विकास , किच्छा निवासी सुनील पुत्र भीमसेन तथा ग्राम नजीमाबाद , कोतवाली किच्छा निवासी चेतन कोरंगा पुत्र दरबान कोरंगा बताया । किच्छा पुलिस ने चोरी की कार सहित चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया । एएसपी पिंचा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के अनुसार चारों आरोपी नशे का सेवन करते हैं और नशा सामग्री लेने के लिए पैसे की व्यवस्था ना होने के चलते उन्होंने कार को चुराने का फैसला किया था तथा इसी योजना के तहत उन्होंने महिला चिकित्सक की कार को सुबह तड़के चुराया और झाड़ियों में छिपा दिया । आरोपियों के अनुसार किसी को भी गाड़ी चोरी होने का शक ना हो इसीलिए उन्होंने 20 अक्टूबर को ही कार की असली नंबर प्लेट उतार कर फेंक दी थी और फर्जी नंबरों से अंकित नई नंबर प्लेट को कार में लगा दिया था । आरोपियों के अनुसार कार में बरामद हुए गाड़ी के कागजात को उन्होंने फाड़ कर फेंक दिया था तथा आज वे लोग गाड़ी को बेचने लिए ले जा रहे थे । पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि पकड़े गए तीन आरोपी इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और रुद्रपुर की परफेट्टी कंपनी में नौकरी करते थे जबकि पकड़ा गया एक आरोपी चेतन कोरंगा बीबीए की शिक्षा ग्रहण कर रहा है ।
कोरोना ब्रेकिंग : प्रदेश में आज भी राहत, 304 नए मामले, दो की मौत, सूबे में अब 3696 एक्टिव केस शेष
नशे की लत को पूरा करने के लिए कार चोरी करना आरोपियों को महंगा पड़ गया और घटना को अंजाम देकर चारों आरोपियों ने अपना भविष्य खराब कर लिया । आरोपियों के पकड़े जाने तथा कार बरामद होने की सूचना पर कार स्वामी महिला चिकित्सक डॉ सुनीता हांग कोतवाली पहुंची और पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरजीत कुमार व कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक व पूरी टीम का आभार जताते हुए उनका उत्साह वर्धन किया । महिला चिकित्सक ने कहा कि जिस तत्परता के साथ पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को पकड़ने के साथ ही कार को बरामद किया है , उसके लिए पुलिस टीम बधाई के पात्र हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *