Almora Breaking: उक्रांद प्रत्याशी समेत तीन दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा, एक वाहन से 01.37 लाख बरामद, चहुंओर चौकस पुलिस की कई कार्यवाहियां

अलग—अलग मामलों में करीब सवा दो सौ के खिलाफ कार्रवाईसीएनई​ रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद में आदर्श आचार संहिता के पालन और विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम…

अलग—अलग मामलों में करीब सवा दो सौ के खिलाफ कार्रवाई
सीएनई​ रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में आदर्श आचार संहिता के पालन और विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए लगातार सक्रिय है। लगातार कार्यवाहियों का क्रम जारी है। इसी क्रम में जिले के थाना चौखुटिया अंतर्गत आज ​आचार संहिता के उल्लंघन पर उक्रांद प्रत्याशी समेत तीन दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। चौखुटिया में बिना अनुमति के चुनावी सभा चल रही थी। दूसरी ओर पुलिस ने एक वाहन से 01.37 लाख रुपये बरामद किए हैं। इसके अलावा 06 लोगों के खिलाफ ​विभिन्न धाराओं में निरोधात्मक कार्यवाही की गई है, तो दूसरी ओर तीन वारंटी गिरफ्तार किए हैं। कहीं 05 पेटी अवैध शराब पकड़ी है और कोविड अधिनियम के तहत 205 लोगों का चालान किया। इसके अलावा चौखुटिया में फ्लैग मार्च निकाला गया।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस व FST की संयुक्त टीम ने चेकिंग में पाया कि चौखुटिया में खिरचौरा मंदिर के समीप एक घर की छत में पूर्व विधायक एवं उक्रांद प्रत्याशी पुष्पेश त्रिपाठी द्वारा चुनावी सभा की जा रही थी। मगर इसकी अनुमति नहीं पाई गई। जिससे वर्तमान में लागू धारा 144, कोविड—19 संबंधी दिशा—निर्देशों तथा आदर्श आचार संहिता का पाया गया। इस पर पुलिस ने थाना चौखुटिया में धारा – 51 (बी ) आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम व 188 भादवि बनाम पुष्पेश त्रिपाठी व 38 नामजद तथा अन्य के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। जनसभा में उपस्थित सभी लोगों को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस/FST टीम में एफएसटी प्रभारी रमेश चंद्र पांडे, थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महंत, एसआई देवेंद्र सिंह राणा, कां​स्टेबिल प्रदीप रौतेला व दीपक कुमार शामिल रहे।
01.37 लाख बरामद
कोतवाली पुलिस अल्मोड़ा की टीम ने लोधिया चेक पोस्ट पर वाहन संख्या UK 01 AE-8399 को चैक करने पर चालक दयाल पिनारी पुत्र खुशाल सिंह निवासी गरमपानी के कब्जे से 01.37 लाख रुपये बरामद किए। यह वाहन हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर से आ रहा था। पूछताछ में चालक बरामद धनराशि के संबंध में कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका। इसकी रिपोर्ट जरूरी कार्यवाही के लिए रिटर्निंग ऑफिसर को प्रेषित की गई है। पुलिस टीम में एसआई विजय नेगी, कांस्टेबिल प्रकाश चन्द्र, महेश आर्या, करूण जोशी शामिल रहे।
06 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
जनपद के थाना दन्या की पुलिस ने 05 आभ्यासिक अपराधियों के विरुद्ध धारा 110 (G) CRPC तथा 10 लोगों के विरुद्ध 107/116/116 (3) के तहत कार्यवाही की है, जबकि द्वाराहाट थाना पुलिस ने 01 व्यक्ति के विरूद्ध गुंडा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए उसे जिला बदर करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की है। पुलिस के अनुसार यह व्यक्ति थाना क्षेत्र में शराब की तस्करी करता आ रहा है। इसके अलावा द्वाराहाट पुलिस ने शराब पीकर शांति भंग करने पर पंकज सिंह अधिकारी, निवासी सुरना बिंता व दीपक सिंह निवासी सुरना बिंता को गिरफ्तार किया है।
तीन वारंटी गिरफ्तार
दन्या थाना पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के क्रम में 03 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पान सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी काफलीखान थाना दन्या, उमेश चन्द्र पुत्र लीलाधर, निवासी नैनोली थाना दन्या व गोकुल चन्द्र पुत्र लीलाधर निवासी नैनोली थाना दन्या शामिल हैं। इनके अलावा शराब पीकर शांति भंग कर रहे अमित निवासी दन्या व रविन्द्र सिंह निवासी दन्या तथा सन्तोष प्रसाद निवासी पोखरी के खिलाफ पुलिस अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
05 पेटी शराब पकड़ी
सोमेश्वर थाना पुलिस के उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ लोद मोटरमार्ग में पुल के पास जगदीश राम पुत्र धनी राम, निवासी रमेला डुंगरी, सोमेश्वर के कब्जे से 02 पेटी अंग्रेजी एवं 03 पेटी देशी मसालेदार अवैध शराब बरामद की। जिसकी कीमत 22,080 रुपये बताई गई है। पुलिस ने जगदीश राम को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ थाना सोमेश्वर में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
205 लोगों का चालान

जनपद अल्मोड़ा अंतर्गत पुलिस ने कोविड नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए 205 के खिलाफ महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की और उनसे कुल 30,900 रूपये का जुर्माना वसूला है। इनमें बिना मास्क वाले 26 और सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ने वाले 179 लोग शामिल हैं।
फ्लैग मार्च निकाला

आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने और भयमुक्त वातावरण का संदेश देने के उद्देश्य से आज थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ मंहत के नेतृत्व में चौखुटिया थाना पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल के जवानों ने मासी बाजार, पटलगांव, भगोती, चांदीखेत, गनाई, बोहरागांव, बाखली, बसभीड़ा व महाकालेश्वर आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *