HomeBreaking Newsब्रेकिंग न्यूज़ : CBSE 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, 4 मई से शुरू...

ब्रेकिंग न्यूज़ : CBSE 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, 4 मई से शुरू होंगे एग्जाम्स

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार दो फरवरी को 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी। 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होगी. 10वीं का इंग्‍ल‍िश लैंग्‍वेज-लिट्रेचर का पेपर 6 मई को होगा।

डेटशीट जारी करते हुए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों से कहा कि मुझे भरोसा है कि आप बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे होंगे। हमने पहले ही स्‍पष्‍ट कर दिया था कि चार मई से एग्‍जाम होंगे, आपके पास तैयारी का समय भी मिल गया है। मुझे आशा है कि आप समय का सही उपयोग कर भी रहे होंगे।

निशंक ने कहा कि सहोदय की सेमिनार में मैंने कहा था कि दो फरवरी से हम विषयवार आपको डेटशीट उपलब्‍ध करा सकें। इसमें कोशिश की गई है कि विषयवार समय का अंतर हो तो आप अच्‍छे से तैयारी कर सकें। मेरा हमेशा ध्‍यान रहता है कि बच्‍चे किसी तरह मानसिक तनाव का सामना न करें। उन्‍होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments