चंपावत हादसा अपडेट : प्रशासन ने जारी की 14 मृतकों की सूची, हादसे में हल्द्वानी की तीन महिलाओं की मौत

नैनीताल/देहरादून। उत्तराखंड के चंपावत जिले के पूर्णागिरी (टनकपुर) में मंगलवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में 14 बारातियों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य…

नैनीताल/देहरादून। उत्तराखंड के चंपावत जिले के पूर्णागिरी (टनकपुर) में मंगलवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में 14 बारातियों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। मरने वालों में छह एक ही गांव के लोग शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार टनकपुर से शादी से लौट रही एक मैक्स सोमवार रात को लगभग दस बजे दुर्घटनाग्रस्त होकर 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना सूखीढांग-डाडा-मीनार मोटर मार्ग पर टनकपुर तहसील के बुड़म गांव के ठीकाढूंगा नामक स्थान पर हुआ। मैक्स में चालक के अलावा 15 बाराती सवार थे। जिसमें से 14 बारातियों की मौत हो गयी जबकि चालक समेत दो घायल हो गये। घायलों का इलाज लोहाघाट अस्पताल में चल रहा है। मृतकों में चार महिलाओं के साथ ही एक मां-बेटी भी शामिल हैं। News WhatsApp Group Join Click Now

मृतक में –
1- लक्ष्मण सिंह पुत्र ध्यान सिंह, उम्र-61 वर्ष, निवासी ककनई, थाना रीठा, चम्पावत।
2- केदार सिंह पुत्र दान सिंह, उम्र-62 वर्ष, निवासी ककनई, थाना रीठा, चम्पावत।
3- ईश्वर सिंह पुत्र फतेह सिंह, उम्र-40 वर्ष, निवासी ककनई, थाना रीठा, चम्पावत।
4- उमेद सिंह पुत्र गणेश सिंह, उम्र-48 वर्ष, निवासी ककनई, थाना रीठा, चम्पावत।
5- हयात सिंह पुत्र दिवान सिंह, उम्र-37 वर्ष, निवासी ककनई, थाना रीठा, चम्पावत।
6- पुष्पा देवी पत्नी शेर सिंह, उम्र-50 वर्ष, निवासी ककनई, थाना रीठा, चम्पावत।
7- बसन्ती देवी पत्नी नारायण दत्त भट्ट, उम्र-35 वर्ष, निवासी चम्पावत।
8- श्याम लाल पुत्र दनी राम, उम्र-50 वर्ष, निवासी डाडा, थाना रीठा।
9- विजय लाल पुत्र ईश्वरी राम, उम्र-48 वर्ष, निवासी डाडा, थाना रीठा।
10- हीरा सिंह पुत्र उमेद सिंह, उम्र-15 वर्ष, निवासी डाडा, थाना रीठा।
11- कु. दिव्यान्शी पुत्र नारायण दत्त भट्ट, उम्र-05 वर्ष, निवासी चम्पावत।
12- पुनी देवी पत्नी नारायण सिंह, उम्र-55 वर्ष, निवासी हल्द्वानी, जनपद नैनीताल।
13- भगवती देवी पत्नी होशियार सिंह, उम्र-45 निवासी हल्द्वानी, जनपद नैनीताल।
14- नीलावती पत्नी कुंवर सिंह, उम्र-58 वर्ष, निवासी चोरगलिया, जनपद नैनीताल।

घायल में –
1- प्रकाश राम पुत्र हरीश राम, उम्र-28 वर्ष, निवासी पाटी, चम्पावत।
2- त्रिलोक राम पुत्र टीका राम, उम्र-42 वर्ष, निवासी ककनई, थाना रीठा, चम्पावत।

रात का वक्त होने के चलते दुर्घटना की सूचना नहीं मिल पायी। चंपावत के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार सुबह 3:20 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम से दुर्घटना की सूचना मिली। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया। मौके पर तुरंत आपातकालीन सेवा 108 को रवाना किया गया। साथ ही टनकपुर के उपजिलाधिकारी को दुर्घटना की सूचना के देने के साथ ही एसडीआरएफ की टीम को दुर्घटनास्थल के लिये रवाना किया गया। चल्थी पुलिस की एक टीम भी मौके पर पहुंची।

मौके पर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिंचा ने राहत व बचाव कार्य की कमान संभाली। उन्होंने बताया कि जिस स्थान में दुर्घटना हुई है वह बेहद दुरूह है। बमुश्किल राहत व बचाव कार्य चलाया गया। प्रशासन मृतकों का पोस्टमार्टम के साथ ही आगे की कार्यवाही में जुटा है। मृतकों में छह लोग एक ही गांव ककनई के शामिल हैं। इस घटना के बाद पूरे कुमाऊं में शोक की लहर दौड़ गयी है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इन दुर्घटनाओं में लोगों के मारे जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मोदी ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री की ओर से इस दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये व घायलों को 50-50,000 रुपये बतौर सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है।

उत्तराखंड का जवान सियाचिन में शहीद, कल पहुंचेगी पार्थिव देह

अल्मोड़ा : होनहार छात्रा काजल ने First Attempt में ही उत्तीर्ण की NET JRF परीक्षा

टिहरी : यहां दोस्त के घर गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Almora : दन्या के दीपेश चन्द्र जोशी ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट (UGC NET) की परीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *