HomeAccidentचंपावत अपडेट : कार दुर्घटना में सभी व्यक्तियों की हुई पहचान

चंपावत अपडेट : कार दुर्घटना में सभी व्यक्तियों की हुई पहचान

कमल किशोर नैनवाल

चंपावत। जिले के टनकपुर चंपावत आल वैदर रोड पर सूखीढांग के पास प्रवासियों की कार 150 मीटर नीचे गहरी खाई में समा गई। कार में ड्राइवर सहित 5 सवारी बैठी थी। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु, 3 घायलों को रेस्क्यू कर उपचार हेतु टनकपुर भेजा गया जिनमें से 1 की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इनोवा कार Dl 1R TA 1912 दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही थी। वह सूखीढांग के पास अनियंत्रित होकर 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी।

ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें! Join Now

सूचना मिलते ही विपिन चंद्र पंत क्षेत्राधिकारी टनकपुर, धीरेंद्र कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टनकपुर, उप निरीक्षक हरीश प्रसाद प्रभारी चौकी चलती, एसडीआरएफ एवं अग्निशमन केंद्र टनकपुर की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। जबकि 3 घायलों को एसडीआरएफ, अग्निशमन टीमों द्वारा रेस्क्यू कर गहरी खाई से ऊपर निकाल कर प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर उपचार हेतु भेजा गया है। जिनमें से एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो चुकी है। दो घायलों का इलाज टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मौके पर मृत्यु हो चुके दोनों व्यक्तियों के शव को निकालने की प्रक्रिया जारी है।

मृतक
1.गिरीश राम पुत्र धरम राम (28) ग्राम उडखोली थाना पञ्जुला गरूढ़ बागेश्वर।
2.सूरज सिंह मलसुनी (21) पुत्र होशियार सिंह अखोली पिथौरागढ़।
3.अरुण कुमार (36) पुत्र राजाराम मंडल निवासी बारह मोहल्ला सेक्टर 88 फरीदाबाद। ड्राइवर

घायल-
1-दीपक सिंह मनसुनी पुत्र होशियार निवासी ओखली पिथौरागढ़।
2-सन्तोष राम (25)पुत्र गोविंद राम निवासी पुलखोली बागेश्वर।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments