बधाई – चंपावत की गुंजन कुंवर बनी मिस उत्तराखंड, काशीपुर की शिखा उपविजेता

Mr and Miss Uttarakhand 2022 | Gunjan Kunwar |चंपावत की गुंजन कुंवर बनी मिस उत्तराखंड | काशीपुर की शिखा उपविजेता | मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड 2022 |मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड |


देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रहीं है इसी क्रम में 10 अप्रैल को देहरादून में आयोजित मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड 2022 (Mr and Miss Uttarakhand 2022) के ग्रैंड फिनाले में देवप्रयाग के आदित्य भट्ट और चंपावत की गुंजन कुंवर ने मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड 2022 का खिताब जीतकर अपने नाम किया।

Mr and Miss Uttarakhand 2022
गुंजन कुंवर (Gunjan Kunwar) चंपावत के तल्लादेश के नीड़ गांव की रहने वाली है। वे फरीदाबाद से फिजियोथैरेपी में डिप्लोमा कर रही है। गुंजन का कहना है कि वह आगे मिस इंडिया, मिस वर्ल्ड, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए भी अपनी तैयारी जारी रखेंगी। उनके मिस उत्तराखंड बनने पर पूरे परिवार सहित चंपावत और तल्लादेश के लोगों ने खुशी जताई है। गुंजन के पिता हेमंत सिंह कुंवर गुड़गांव में ट्रांसपोर्ट का कार्य करते हैं। जबकि माता तुलसी देवी गृहिणी हैं।

Mr and Miss Uttarakhand 2022

देहरादून के अभिषेक और काशीपुर की शिखा उपविजेता (Abhishek of Dehradun and Shikha of Kashipur runner-up)
प्रतियोगिता में प्रथम उपविजेता देहरादून के अभिषेक सिंह और काशीपुर की शिखा गुसाईं रहे। जबकि दूसरे उपविजेता रुड़की से लक्ष्य जैन और देहरादून से फाल्गुनी बडोला रहे। वंदना फर्सवाण को हिमालय बज़ दिवा का खिताब दिया गया। मिस कुमाऊं का खिताब मनीषा आर्या और मिस गढ़वाल का खिताब ईशा कंडवाल को मिला। WhatsApp Group Join Click Now

प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून में 10 अप्रैल को हिमालया बज संस्था की ओर से अशोक रिजॉर्ट में किया गया था। प्रतियोगिता के फाइनल में 19 प्रतिभागी पहुंच पाए थे। इस प्रतियोगिता में Uttarakhand के विभिन्न जिलों के साथ-साथ देशभर में रहने वाले उत्तराखंडियों ने भाग लिया।

UPCL Recruitment 2022 : उत्तराखंड पावर ​​कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

उत्तराखंड : सरकारी विद्यालयों की मासिक परीक्षा को लेकर आया आदेश

उत्तराखंड में महंगा हुआ हवाई सफर, हल्द्वानी-देहरादून और पिथौरागढ़ के लिए देना होगा इतना किराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *