उत्तराखंड ब्रेकिंग : स्कूलों का बदल गया टाइम टेबल, जारी हुआ नया आदेश

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना का ग्राफ कम होने के बाद जहां सभी स्कूल खुल गये हैं, वहीं अब सर्दियों में विद्यालयों के…


सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना का ग्राफ कम होने के बाद जहां सभी स्कूल खुल गये हैं, वहीं अब सर्दियों में विद्यालयों के खुलने व बंद होने के समय को लेकर नया आदेश जारी कर दिया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी की ओर से समय में बदलाव को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। आदेश के तहत 01 अक्टूबर से प्रदेश के सभी स्कूलों के संचालन का समय बदलेगा। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

जौनसारी की ओर से सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों (सीईओ) को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि ग्रीष्मकाल में यानी 01 अप्रैल से 30 सितम्बर तक विद्यालयों का संचालन सुबह 8 बजे से लेकर दिन के 01 बजे तक है।

उत्तराखंड- (Job Alert) : राज्य के मेडिकल कॉलेजों में समूह ‘ग’ के अंतर्गत भर्ती, यहां करें आवेदन

अब सर्दियों में यानी 01 अक्टूबर से 31 मार्च तक सभी स्कूलों का संचालन सुबह 9:30 बजे से दिन के 3:30 बजे तक होगा। उन्होंने कहा ​है कि समय में बदलाव के साथ ही सभी विद्यालयों में शासन द्वारा जारी की गई कोविड गाइडलाइन का भी अनिवार्य रूप से अनुपालन किया जाए।

वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा अलग आदेश जारी किया गया है। आदेश में लिखा है कि विद्यालयों के संचालन के संबंध में शिक्षक संगठनों द्वारा की गई वार्ता एवं उनके अनुरोध पर जनपद के समस्त माध्यमिक एवं प्रारंभिक विद्यालयों के संचालन का समय अगले महीने 16 अक्टूबर से शीतकालीन किए जाने का निर्णय लिया गया है।

उत्तराखंड- (भर्ती-भर्ती-भर्ती) : अपर निजी सचिव के पद पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Uttarakhand : बाप रे ! यहां आबादी में घुस आया साढ़े सोलह फीट लंबा किंग कोबरा, फिर क्या हुआ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *