HomeUttarakhandNainitalभीमताल : हरमन माइनर स्कूलों एवं भारतीय बालग्रामों की मुख्य शिक्षा एवं...

भीमताल : हरमन माइनर स्कूलों एवं भारतीय बालग्रामों की मुख्य शिक्षा एवं बाल विकास निदेशिका का भीमताल दौरा

भीमताल। एस. ओ. एस. हरमन माइनर स्कूलों व बालग्रामों की मुख्य शिक्षा एवं बाल विकास निदेशिका देबोरति बोस का हरमन माइनर स्कूल भीमताल में 14 दिसंबर से 19 दिसंबर तक पांच दिवसीय दौरा शुरू हो गया है।

इस अवसर पर ए. एन. ओ. आशीष कौल के नेतृत्व में एनसीसी केडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया। प्रधानाचार्य के. डी. सिंह ने विद्यालय परिवार व सभी अध्यापकों छात्रों की ओर से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और विद्यालय के नवीनीकृत बालिका छात्रावास का उद्घाटन किया। शिक्षक-शिक्षिकाओं से शौक्षिक क्रियाकलापों के संबंध में जानकारी प्राप्त की, तथा शिक्षा में क्षेत्र आ रहे प्रतिदिन परिवर्तनों और चुनौतियों का सामना करने के लिए अध्यापकों से स्वंय को तैयार रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर निदेशिका ने विद्यालय में स्थापित विभिन्न विभागों का अवलोकन किया एवं विद्यालयों के द्वारा किए कार्यो की प्रशंसा की।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments