HomeCNE Specialवाह डीएम साहब, हल्द्वानी में किताबें पढ़ने की उम्र में पैसे कमाने...

वाह डीएम साहब, हल्द्वानी में किताबें पढ़ने की उम्र में पैसे कमाने वाले बच्चे भी जाएंगे स्कूल, 11 बच्चों की हुई पहचान, अभियान रहेगा जारी

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर श्रम ​विभाग एक्शन मोड में आ गया है। कल शहर के तमाम मुख मार्गों पर जांच पड़ताल के बाद विभाग ने 11 बच्चों को पैसे के लिए काम करते ढूंढ निकाला। इनमें से आठ गुब्बारे बेचने का काम कर रहे थे तो तीन आटो रिपेयरिंग की दुकानों पर काम कर रहे थे। इन सभी बच्चों के नाम व पतों की सूची तैयार कर ली गई है। अब स्कूल खुलने के बाद इन बच्चों को स्कूलों में एडमिशन कराया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार कल शाम तक श्रम विभाग ने शहर भर में यह अभियान चलाया। आटो रिपेयरिंग की दुकानों पर काम करते पाए गए तीनों बच्चों की आयु संबंधी दस्तावेज दुकान मालिकों से मांगे गए हैं। इसके बाद उनकी आयु का निर्धारण होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कम उम्र पाए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी संभव है। उधर गुब्बारे बेचने वाले आठों बच्चों के नाम पतों की सूची तैयार की गई है। जिनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। स्कूल खुलने पर इन सभी बच्चों का एडमिशन स्कूलों में किया जाएगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने श्रम विभाग को बालश्रम को मजबूर ऐसे बच्चों के चिह्नीकरण के निर्देश दिए थे। ताकि उन्हें समाज की मूल धारा से जोड़ा जा सके।

आपको या आपके मित्रों को हमारी खबरें उनके मोबाइल पर नहीं मिल रही हैं तो कृपया नीचे दिए गए लिंक को उनसे साझा कर क्लिक करने को कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

https://creativenewsexpress.com/the-student-who-came-to-nainital-to-take-the-exam-was-stuck-in-the-fun-went-to-the-place-with-27-thousand-rupees/

RELATED ARTICLES

1 Comment

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments