अल्मोड़ा न्यूज : कुलपति प्रो भंडारी के नेतृत्व में ‘क्लीन कैंपस -ग्रीन कैंपस’ ने पकड़ी रफ्तार, मुहिम को मुकाम तक पहुंचाने का संकल्प

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासोबन​ सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी की मुहिम ‘क्लीन कैंपस—ग्रीन कैंपस’ का विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है। रविवार…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन​ सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी की मुहिम ‘क्लीन कैंपस—ग्रीन कैंपस’ का विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है। रविवार को एनसीसी, एनएसएस व योग शिक्षा समेत एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा के शिक्षकों व कर्मियों के सहयोग से श्रमदान मुहिम चली। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि यह मुहिम से विश्वविद्यालय को उच्च मुकाम तक ले जाएगी और समाज को प्रेरणा देगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि सुरक्षित व संतुलित पर्यावरण की यह मुहिम राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस विश्वविद्यालय को ले जाएगी। उन्होंने कहा शुरूआती दौर में ही मुहिम से परिसर में पर्यावरण को लेकर चेतना विकसित हो रही है। जो खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहन देने पर यूजीसी भी बेहतर सहयोग करती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में यह मुहिम अपने आयामों को लेकर चलेगी, तो इसके संबंध में यूजीसी को अवगत कराया जाएगा। यहां उल्लेखनीय है कि कुलपति प्रो. भंडारी पूर्व से ही पर्यावरण को लेकर चिंतित रहे हैं और उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के कार्यों से खुद को जोड़े रखा है। इनसे पहले एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के निदेशक प्रोफेसर नीरज तिवारी ने कहा कि कुलपति की ‘ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस’ की पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कड़ी है। यह पहल समाज को बेहतर संदेश देगी। उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत पर्यावरण को साफ करना, पेड़-पौधे लगाने जैसे कई कार्यक्रम होंगे। जिसमें परिसर के छात्र—छात्राओं शिक्षकों व कर्मचारियों का सहयोग लिया जाएगा।
योग शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट ने कहा कि यह मुहिम समाज के लिए एक आयाम स्थापित करेगा। सभी कर्त्तव्य है कि समाज के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करें। उन्होंने बेहतर शिक्षा, बेहतर पर्यावरण, बेहतर स्वास्थ्य की परिकल्पना के साथ क्लीन कैंपस – ग्रीन कैंपस की प्रेरणादायी गतिविधियों को सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता असवाल ने किया। इस मौके पर 24वीं यूके गर्ल्स एनसीसी बटालियन, 77वीं यूके एनसीसी बटालियन, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों तथा परिसर के कर्मचारियों ने मुहिम के तहत कुलपति कार्यालय के आसपास पॉलिथीन उन्मूलन किया और श्रमदान कर साफ सफाई की।
जिसमें विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विपिन जोशी, एनआरडीएमएस के निदेशक प्रो. जेएस रावत, एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ.)

ममता पंत, प्रो. डीपी यादव, डॉ. अरशद हुसैन, डॉ. भास्कर चौधरी, डॉ. ललित जोशी, डॉ. पीएस बोरा, विभाग मिश्रा, कैलाश छिमवाल, देवेंद्र धामी, जयवीर नेगी, देवेंद्र धामी, जयवीर सिंह नेगी, सुरेश बघरी, ड़ीपी यादव, लल्लन सिंह, अरविंद पांडे, डॉ. अरविंद यादव, देवेंद्र धामी, केवलानंद पाठक, राजेश पांडे, वरुन कपकोटी, कृष्णा नेगी, संजू सिंह, उपसचिव दीपक तिवारी, विनीत कांडपाल, सुमित कुमार चौधरी, अखिलेश शर्मा, चंद्रगुप्त सिंह सहित एनसीसी, योग शिक्षा के बच्चे तथा शिक्षक—कर्मचारी आदि तमाम लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *