Uttarakhand Breaking : चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लाक में फटा बादल, भारी तबाही

चमोली। यहां चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लाक के पंगती गांव में बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है…

चमोली। यहां चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लाक के पंगती गांव में बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह करीब 5:30 मिनट पर बादल फटने के बाद पहाड़ी से भारी मलवा आ गया। भारी मलबा आने से कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे बंद हो गया है, जिसे खोलने का लगातार प्रयास जारी हैं।

जिससे बीआरओ में काम करने वाले मजदूरों की झोपड़ियों को भारी नुकसान हुआ है, साथ ही एक दर्जन से अधिक वाहन मलवे में दबे हुए है। News WhatsApp Group Join Click Now

बादल फटने की खबर मिलते ही स्थनीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गया है हालांकि अभी तक जनहानि की की कोई सूचना नहीं है। मजदूरों और उनके बच्चों को गांव के लोगों ने अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। हालांकि प्रत्यक्ष दर्शी इस बात की आशंका में हैं कि कुछ मज़दूर इस मलबे में दबे हो सकते हैं।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : यहां से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, कइयों का मार्ग परिवर्तन

इधर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, चमोली जिले के पंगती गांव में बादल फटने की घटना पर हुई है, ”स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है।” जिला प्रशासन के अनुसार अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

रामनगर : यहां 10 वर्षीय बालक की नदी में बह जाने से मौत, मुरादाबाद से घूमने आया था परिवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *