HomeUttarakhandDehradunUttarakhand : श्रीनगर के दो गांव में फटा बादल, खेतों में भरा...

Uttarakhand : श्रीनगर के दो गांव में फटा बादल, खेतों में भरा मलबा

श्रीनगर। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में हो रही बारिश आम लोगों के लिए मुसीबत बन रही है, यहां पौड़ी जिले के श्रीनगर में देर रात दो गांव में बादल फटने की घटना हुई।

जोगड़ी गांव में फटा बादल – खेतों में भरा मलबा

रविवार देर रात खिरसू से खेड़ाखाल रोड पर लालमाती से लगभग दो किमी दूर जोगड़ी गांव में बादल फटने की पहली घटना हुई। गांव के 100 नाली से अधिक खेतों में भारी मात्रा में मलबे के साथ बरसाती पानी भर गया है। राहत की बात यह है कि यहां कोई जन हानि नहीं हुई है।

रेतुड़ गांव में भी फटा बादल

वहीं जोगड़ी से लगभग पांच किमी दूर रेतुड़ गांव में भी बादल फटने से मलबा और पानी आ गया है।

एसडीएम ने बताया

सूचना मिलने के बाद एसडीएम अजयवीर सिंह ने सोमवार सुबह प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने बताया कि दोनों गांव में खेतों और रास्तों को नुकसान पहुंचा है। सड़क मार्ग व बिजली-पानी की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। किसी मकान को क्षति नहीं पहुंची है। वहीं, कोई जन या पशुहानि नहीं हुई है।

Bank Holidays in August 2022 – इस महीने 18 दिन बंद रहेंगे बैंक

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments