हल्द्वानी। इस शिक्षक दिवस पर सीएनई टीवी अपने दर्शकों के लिए एक खास कार्यक्रम लेकर आ रहा है। कार्यक्रम में गुरू परशुराम और शिष्य कर्ण की वह कहानी सुनाई जाएगी जिसे हमारे इतिहास में लगभग भुला दिया गया है। गुरु परशुराम का अपने शिष्य कर्ण के प्रति प्रेम और कर्ण का गुरू के प्रति आदर का भाव कहानी का वह गूढ़ तत्व है जिसे आज के विद्यार्थियों के लिए समझना आवश्यक है। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की अमर कृति रश्मिरथि के द्वितिय सर्ग से ली गई इस काव्य रचना को सीएनई टीवी पर चार सितंबर को शाम छह बजे यूट्यूब प्रीमियर के माध्यम से जारी किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रस्तोता तेजपाल नेगी हैं और इस कार्यक्रम के लिए प्रायोजकों से आमंत्रण 4 सिबंतर तक आमंत्रित किए गए हैं।
हल्द्वानी न्यूज : इस शिक्षक दिवस पर सीएनई टीवी करेगा गुरु और शिष्य की इस भूली बिसरी कहानी को याद
RELATED ARTICLES