जैंती: जैंती में स्वतंत्रता दिवस पर क्रांतिकारियों को किया याद, रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां

जैंती/अल्मोड़ा, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस जैंती क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गया। विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण हुआ और देश के अमर…

जैंती/अल्मोड़ा, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस जैंती क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गया। विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण हुआ और देश के अमर शहीदों व क्रांतिकारियों को याद किया गया। इधर युवा मंगल दल सिल्पड़ के बैनर तले आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन, सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत से हुई। ग्रामीण बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत देशगीत, कुमाऊंनी व गढ़वाली गीतों व नृत्यकी मनमोहक प्रस्तुति दी।
इस मौके पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई। जिसमें प्रथम स्थान पाने वाली टीम के दोनों प्रतिभागियों विनोद एवं विशाल सहित द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नवीन कोहली बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित उपस्थित रहे। युवा मंगल दल सिल्पड़ के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने दल के लिए खेलकूद सामग्री एवं सांस्कृतिक वाद्ययंत्रों की मांग का ज्ञापन मुख्य अतिथि को सौंपा। मुख्य अतिथि ने कहा कि मानकों के अनुरूप मांग को पूरा करने के भरपूर प्रयास किया जाएगा। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गोपाल मेहरा से युवा मंगल दल के लिए सांस्कृतिक वेशभूषा के वस्त्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बची सिंह बिष्ट द्वारा सभी लोगों को मास्क वितरित किए गए।


कार्यक्रम में राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैंती के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक पटवाल, पूर्व ग्राम प्रधान कुंदन सिंह बिष्ट, चैकुना के उपप्रधान राजेन्द्र सिंह धानक, महेन्द्र सिंह धानक, युवा मंगल दल सिल्पड़ के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय जैंती छात्रसंघ की कोषाध्यक्ष नीतू बिष्ट, उपसचिव ललिता बिष्ट, कांग्रेस के विधानसभा मीडिया प्रभारी प्रदीप बिष्ट, व्यापार मंडल जैंती के उपसचिव हरीश भट्ट, उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह बिष्ट, पूर्व ग्राम प्रधान चंदन सिंह बिष्ट, नवयुवक मंगल दल के सदस्य महेश धानक, दीपक धानक, रोहित धानक समेत अनेक लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति महावीर सिंह बिष्ट तथा संचालन मोनू बिष्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *