HomeUttarakhandAlmoraAlmora: समिति ने धरने के जरिये डीडीए के खिलाफ उठाई आवाज

Almora: समिति ने धरने के जरिये डीडीए के खिलाफ उठाई आवाज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आज गांधी पार्क चौघानपाटा अल्मोड़ा में धरना दिया।समिति के सदस्यों ने धरने के दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

धरने को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि लगातार जनविरोध के बाद भी प्रदेश की भाजपा सरकार ने पर्वतीय क्षेत्र के लिए जारी प्राधिकरण संबंधी तुगलकी फरमान को निरस्त नहीं कर रही है। जिससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश सरकार को जनसरोकार से कोई लेना देना नहीं रह गया है। धरने के जरिये सभी ने मांग की कि डीडीए को पूरी तरह समाप्त किया जाए और भवन मानचित्र स्वीकृति के अधिकार नगरपालिका को दिए जाएं।

धरने की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला तथा संचालन चन्द्रम​णि भट्ट ने किया। धरने में कांग्रेस के जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, हेम चन्द्र जोशी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, चन्द्रकान्त जोशी, भगीरथ पाण्डे, आनन्दी वर्मा, राजू गिरी, एनडी पाण्डेय, आनन्द बगडवाल, हर्ष कनवाल, मनोज जोशी, महेश लाल वर्मा, एमसी काण्डपाल, प्रताप सत्याल, ललित मोहन जोशी, हेम चन्द्र तिवारी, भारतरत्न पाण्डेय व घनश्याम गुरूरानी आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments