HomeUttarakhandAlmoraALMORA NEWS: निकिता, दीक्षा व प्रीति ने मारी बाजी, राजकीय आदर्श इंटर...

ALMORA NEWS: निकिता, दीक्षा व प्रीति ने मारी बाजी, राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में प्रतियोगिताएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग (अल्मोड़ा) में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जिसके तहत निबंध, भाषण व पोस्टर प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिताओं में निकिता, दीक्षा व प्रीति प्रथम रहीं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं संभागीय परिवहन अधिकारी डा. गुरुदेव सिंह ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी दी। विद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कपिल नयाल ने 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से वाहन नहीं चलाने तथा सड़क पर पैदल चलते सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत कुमार पांडेय ने विद्यार्थियों से मुख्य अतिथि द्वारा बताई गई बातों को पूर्णतया अनुसरण करने को कहा। विशिष्ट अतिथि पंकज कांडपाल ने बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा पर बनाए गए पोस्टरों को ज्ञानवर्धक बताया।
भाषण प्रतियोगिता में निकिता पिलख्वाल प्रथम, प्रीति लोहनी द्वितीय व दीक्षा भट्ट तृतीय रहे। निबंध लेखन प्रतियोगिता में दीक्षा भट्ट प्रथम, सिमरन कनवाल द्वितीय व अंकिता मुस्यूनी तृतीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रीति लोहनी प्रथम, सागर आर्या द्वितीय एवं दिव्या ठठोला तृतीय रहे। इन प्रतियोगिताओं में डॉ. कपिल नयाल, मोती प्रसाद साहू, सुनीता बोरा व हिमांती टम्टा निर्णायक रहे। अंत में सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रमोद चैधरी, अष्ट भुजा दुबे, तारा दत्त भट्ट, शंकर दत्त भट्ट, बराती लाल यादव, प्रदीप सलाल, धन सिंह धौनी, कृपाल सिंह बिष्ट, प्रमोद पांडेय, कमलेश जोशी, सुमन पाठक, हिमांती टम्टा, भावना वर्मा, नवीन वर्मा, मोनिका जोशी, कमलेश मिश्रा, गणेश पालनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कपिल नयाल ने किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments