संस्था ने वि.वि. मंदिर व सरस्वती शिशु मंदिर को प्रदान किए 12 कंप्यूटर, भव्य स्वागत

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत विद्या भारती से संचालित स्कूलों की उच्च गुणवत्ता और आदर्शों से प्रभावित दिल्ली की संस्था Anything Will Do (AWDORG Foundation) की ओर…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

विद्या भारती से संचालित स्कूलों की उच्च गुणवत्ता और आदर्शों से प्रभावित दिल्ली की संस्था Anything Will Do (AWDORG Foundation) की ओर से विवेकानंद विद्या मंदिर व सरस्वती शिशु मंदिर हेतु 6—6 कंप्यूटर प्रदान किये गये।

विद्यालयों को यह कंप्यूटर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे संस्था के चरणजीत धिमान एवं विशिष्ट अतिथि उनकी पत्नी दीक्षा सती द्वारा प्रदान किये गये। उल्लेखनीय है कि दीक्षा स​ती स्वयं विवेकानंद विद्या मंदिर से शिक्षा ग्रहण कर चुकी हैं। यही कारण है कि यह दंपत्ति विद्यालयों की शिक्षण पद्धति के प्रशंसक हैं।

इस मौके पर मुख्य अतिथि चरणजीत ने अपने संबोधन में बच्चों से कहा कि आज का युग कंप्यूटर का है। बच्चों को अपने जीवन के लक्ष्य को पूरा करने में कंप्यूटर शिक्षा से मदद मिलेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में वे कंप्यूटर शिक्षण की नई प्रणाली हेतु सहयोग देते रहेंगे। इस मौके पर विवेकानंद विद्या मंदिर के प्रबंधक अतुल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को शॉल ओढ़ाकर साथ में प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र—छात्राओं ने कुमाउनी एवं गढ़वाली लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दीं। आमंत्रित अतिथियों में प्रकृति लोक के संपादक विमल सती, सीएनई संवाददाता गोपाल नाथ गोस्वामी को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मन्दिर के कोषाध्यक्ष दीप भगत, कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, अतिथि दया सागर सती, सरोज सती, पंकज सती, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कृष्णानंद कांडपाल, गणेश नेगी, खीमानंद जोशी तथा अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वि०वि० मंदिर के प्रधानाचार्य रमेश बिष्ट ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *