HomeUttarakhandAlmoraरानीखेतः कांग्रेस ने चीन का पुतला फूंका, शहीद जाबांजों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

रानीखेतः कांग्रेस ने चीन का पुतला फूंका, शहीद जाबांजों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

रानीखेत। चीनी हमले में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने पर कांग्रेस ने चीन के खिलाफ कड़े गुस्से का इजहार करते हुए चीन का पुतला दहन किया। साथ ही शहीद जाबांजों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने का भी संकल्प लिया।
रानीखेत में जिला कांग्रेस कमेटी, नगर कांग्रेस कमेटी व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यहां चैराहे पर एकत्रित हुए। जहां चीन द्वारा सीमा पर गलवान घाटी में हमला करने की कड़े शब्दों में निंदा की और चीन का पुतला फूंका। इससे पहले उन्होंने दो मिनट का मौन रखकर शहीद जाबांजों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कांग्रेसजनों ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है। हम उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। कांग्रेसजनों ने सरकार से कहा कि भारत में सभी चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। यह संकल्प भी लिया कि चीनी सामान का बहिष्कार करेंगे। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेश आर्या, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, चरण जसवाल, पंकज गुरूरानी, प्रमोद पाल, संदीप बंसल, कुलदीप कुमार, मोहम्मद शहनवाज, अमन शेख, सोनू सिद्धीकी आदि शामिल थे।

Ad

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments