HomeHimachalबद्दी में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में जमकर बरसे कांग्रेस नेता

बद्दी में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में जमकर बरसे कांग्रेस नेता

बद्दी। बद्दी की पुरानी सब्जी मंडी में कांग्रेस द्वारा आयोजित जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में कांग्रेस के नेताओं ने एक के बाद एक जमकर भड़ास निकाली। वहीं पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने अपने चिरपरिचत अंदाज में पहाड़ी गाना दुखी होया जीना बुरा हाल करता अपने बेगाने तू देख साथिया गाकर किसान आंदोलन का समर्थन किया।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों के हितों को पूंजीपतियों के हाथों में बेचने पर तुली है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन सिर्फ दिल्ली में नहीं चल रहा है यह आंदोलन पंजाब, हरियाणा, यूपी समेत दक्षिण भारत के राज्यों में भी चल रहा है। आज पूरा देश केंद्र के तीनों काले कानूनों का विरोध कर रहा है लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। पिछले 100 दिनों से किसान दिल्ली में डेरा डाले बैठे पूरे देश में कृषी कानूनों का विरोध हो रहा है लेकिन ये तानाशाही सरकार टस से मस नहीं हो रही। किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए तरह तरह की साजिशें रची गईं, दिल्ली में लाल किले पर झंडा फहराने वाले लोग भी भाजपा के निकले।

कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस और पार्टी का हर कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़ा और जब तक इन काले कानूनों को समाप्त नहीं किया जाता आंदोलन जारी रहेगा।

कांग्रेस आदिवासी सैल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विलाय नायक ने कहा कि आने वाले समय में रसोई गैस, डीजल और पैट्रोल की कीमतें और बढ़ जाएंगी और मंहगाई देश की जनता को निचोड़ कर रख देगी। वहीं पूर्व वन मंत्री ठाकुर दास भरमौरी ने भी केंद्र सरकार पर सभी वर्गों के शोषण का आरोप लगाया।

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एंव पूर्व विधायक दून राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ट्रक यूनियन और किसानों के मुद्दे पर चुप है और यही दोनों मुद्दे भाजपा के गले की फांस बनेगे। सम्मेलन में जिला प्रभारी केवल सिंह पठानिया, प्रदेश सचिव मदन लाल चौधरी समेत अन्य वक्ताओं ने जमकर सरकार को कोसा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments