उत्तराखंड ब्रेकिंग : कांग्रेसी नेताओं ने की बैठक, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने और कोरोना की गाइडलाइन जारी होने के बाद बैठक करना कांग्रेसियों को भारी साबित हो…

सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने और कोरोना की गाइडलाइन जारी होने के बाद बैठक करना कांग्रेसियों को भारी साबित हो गया। पुलिस ने इस मामले में पांच कांग्रेसी नेताओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यहां लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हॉउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक बुलाई। बैठक की भनक पुलिस को लग गई। बैठक से संबंधित फोटो प्राप्त होने पर 05 कांग्रेसी नेताओं पर आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं बैठक में शामिल 10 से 15 कांग्रेसियों की भी पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं, जिन पर फिलहाल अज्ञात बताते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है।

ज्ञात रहे कि उत्तराखंड प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा खास तौर पर राजनैतिक दलों की गतिविधियों में पैनी नजर रखी जा रही है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए भी भीड़ एकत्रित करना प्रतिबंधित है। बताया जा रहा है कि जिन कांग्रेसी नेताओं पर मुकदमे दर्ज हुए हैं उनमें 2017 में कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप पाल भी शामिल हैं।

वहीं कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रशान्त भण्डारी, पूर्व दर्जा मंत्री हरीश उपाध्याय, खीमराज जोशी और हिमांशु ओझा पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि यदि कोई भी राजनैतिक दल या संगठन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। बताया जा रहा है कि कांग्रेसी नेताओं ने आज से दो रोज पूर्व यह बैठक की थी, जिस पर अब मुकदमा दर्ज हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *