HomeUttarakhandUdham Singh Nagarकिच्छा : प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के...

किच्छा : प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

किच्छा। किच्छा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए “जुमला नहीं जवाब दो, युवाओं को रोजगार दो” तथा “युवाओं को रोजगार दो, वरना गद्दी छोड़ दो” का नारा देते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। नगर के हल्द्वानी मार्ग स्थित हनुमान मंदिर के निकट कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दरी बिछाकर भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना दिया।

Ad

इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी सरवर यार खान नगर, अध्यक्ष अरुण तनेजा, यूथ कांग्रेस जिला प्रवक्ता फिरदौस सलमानी तथा युवा नेता बंटी पपनेजा ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था, जिसके आधार पर 6 वर्ष के कार्यकाल में करीब 12 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए था, परंतु केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण रोजगार कर रहे करोड़ों युवा बेरोजगार हो गए हैं तथा भाजपा सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की भी कोई व्यवस्था नहीं की है।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा तथा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सचिव संजीव कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना तैयारी के ही नोटबंदी की जनविरोधी नीति को देश में लागू कर दिया, वहीं दूसरी ओर जीएसटी तथा लॉकडाउन लागू किए जाने से बेरोजगार तथा आम गरीब आदमी की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई और देश में सैकड़ों लोगों ने भुखमरी तथा बेरोजगार होने पर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर ली।

ब्रेकिंग न्यूज़ : चलती कार में बाजपुर की युवती से कैलाखेड़ा में गैंगरेप की कोशिश

वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की ढुल मुल नीति के चलते भारत के पड़ोसी देश आज देश को आंख दिखाने का काम कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने का वायदा भी मात्र जुमला साबित हुआ है, जबकि वर्तमान में देश के किसान की हालत लगातार खराब होती जा रही है। कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए केंद्र तथा राज्य सरकार से बेरोजगारों को रोजगार देने की व्यवस्था करने, देश की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने, किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने सहित अन्य मुद्दों पर जल्द कार्रवाई की मांग की।

? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?

इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण बिष्ट, नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह, अरुण शुक्ला किन्नू, किसान नेता सुरेश पपनेजा, हरीश पनेरु, डॉ गणेश उपाध्याय, पुष्कर राज जैन, हाजी सरवर यार खान, रिजवान सलमानी, विनोद कोरंगा, दलीप बिष्ट, बंटी पपनेजा, फिरदौस सलमानी, जस्सी देओल, पूर्व प्रधान रामबाबू, महेंद्र सिंह, नबी अहमद मंसूरी, अरमान हुसैन, खालिद अहमद, शुभम शर्मा, महिपाल बोरा व सलीम सलमानी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments