अल्मोड़ा : तीन महीनों से नहीं बंटा खाद्यान्न, कांग्रेसजनों ने सीएम को भेजा ज्ञापन

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ादिनांक — 4 सितंबर, 2020यहां कांग्रेसजनों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण खाद्य योजना का राशन तीन महीनों से नहीं बंटने पर चिंता जताई है। उन्होंने…

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
दिनांक — 4 सितंबर, 2020

यहां कांग्रेसजनों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण खाद्य योजना का राशन तीन महीनों से नहीं बंटने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन परिवारों के सामने भुखमरी जैसी नौबत आने लगी है। कांग्रेसजनों ने एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण खाद्य योजना के अंतर्गत पिछले तीन महीनों से ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न वितरित नहीं हो पा रहा है और गत अप्रैल, मई व जून माहों में बंटे राशन का भाड़ा व लाभांश का भुगतान सस्ता गल्ला विक्रेताओं को नहीं हो पाया है। जिससे सस्ता गल्ला विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति खराब हुई है। इसी कारण उन्होंने जुलाई 2020 से राशन नहीं उठाया। इससे ​निर्धन परिवारों के सामने भुखमरी की नौबत आ रही है। ज्ञापन में तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों को लंबित भुगतान करने के निर्देश देते हुए समस्या का हल निकालने की मांग की है, ताकि उक्त योजना का खाद्यान्न वितरण हो सके और निर्धन परिवारों को राहत मिले। ज्ञापन देने वालों में एनआरएचएम के पूर्व उपाध्याय बिट्टू कर्नाटक के अतिरिक्त पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनौला, इंटक के जिला अध्यक्ष दीपक मेहता, दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य अमन अंसारी, कांग्रेसी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री रोहित शैली, एनएसयूआई के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर गोपाल भट्ट, हेम जोशी, पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, संजय बाल्मीकि, सभासद राजेंद्र तिवारी, दीपक कुमार, विधानसभा अध्यक्ष सेवादल, राकेश बिष्ट, गिरीश बिष्ट, अखिल कुमार, अमर बोरा, प्रकाश सिंह मेहता, रमेश जोशी, प्रभात शैली आदि कांग्रेसजन शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *