HomeUttarakhandNainitalकालाढूंगी न्यूज : कन्टेन्टमेंट जोनों में मनाया स्वतंत्रता दिवस

कालाढूंगी न्यूज : कन्टेन्टमेंट जोनों में मनाया स्वतंत्रता दिवस

कालाढुंगी। वार्ड 4 व 3 की एक एक लाइन को बनाए गए कन्टेन्टमेंट जोनों में रहने वाले लोगों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया सादगी के साथ मनाया। इस अवसर पर वार्ड 4 की लाइन में झंडा रोहण कर व मिष्ठान वितरण भी किया गया व वार्ड 3 वाली लाइन में लोगो ने हाथों में तिरंगे लेकर देश भक्ति गीत गुनगुनाए। इस दौरान राष्ट्रीयगान सहित देश भक्ति गीत भी गाए गए। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंडिंग का खयाल के साथ सभी ने मास्क लगाए हुए थे। वार्ड 4 वाली लाइन में झंडा रोहण भाजपा नेता महमूद हसन बंजारा ने कन्टेन्टमेंट जोन के बाहर खड़ा होकर किया। राष्ट्रीयगान भी गाया इस दौरान देश के अमर शहीदों के नारे भी लगाए गए व देश की आजादी में उनके द्वारा दी गई कुर्बानी को भी याद किया गया। इस दौरान,पूर्व सभासद नसीम जहां,हाजी इमामुद्दीन, शाकिर हुसैन, मोहमद जान,यूनुस मंसूरी,नवाब अंसारी,लियाकत अली,मुमतियाज,सहजाद,मरूद्दिन। शकील , मो.असलम,नबीजान, आदि लोग उपस्थित थे। इधर वार्ड नम्बर 3 की लाइन कंटेनमेंट जोन में लोगों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथों में तिरंगे झंडे लेकर देशभक्ति गीत गाये इस दौरान जनसेवा कमेटी के अध्यक्ष ज़ाहिद हबीबी,सरताज आलम,जलालुद्दीन, ताहिर कादरी,शाहिद हुसैन,आदि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments