रानीखेत/गोपाल नाथ गोस्वामी। नगर में लॉकडाउन के बाद से निरन्तर आवारा मवेशियों को चारा खिलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है की वैश्विक बीमारी कोरोना के चलते नगर में कई दर्जनों गायों व कुत्तों के चारा भरण—पोषण का जिम्मा प्रशासन की देख—रेख द्वारा दुर्गा पूजा समिति रानीखेत ने लॉकडाउन के चलते लिया था। जिसे आज 34 दिन हो गए हैं। उप जिला अधिकारी अभयप्रताप सिंह द्वारा गायों के लिए चारा बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया। जिसमें आज गायों को चारा खिलाते समय उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने पशुओं के बावत अन्य जानकारी भी ली। इसके साथ ही लगातार राजकीय पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ० ममता यादव समिति की टीम के साथ घायल पशुओं, गाय व कुत्तों के उपचार में सहयोग कर रही है। कुत्तों को एन्टी रेबीज तथा खुजली के इंजेक्शन भी लगाए जा रहे हैं। प्रशासन ने सामाजिक जिम्मेदारी सौंपते हुए पिलखोली, भुजान तक के मवेशियों के लिए भी दुर्गा पूजा समिति से जुड़ी सहयोगी दूसरी इकाई को भी चारा उपलब्ध कराया।

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

यहां बता दें की नगर के आवारा आठ दर्जन से उप्पर कुतों को बिस्कुट, ब्रेड व अन्य खाद्य सामाग्री आपस में सामाजिक से उपलब्ध करा रहे हैं। यह सेवा कोरोना लॉक डाउन खत्म होने तक लगातार चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here