HomeUttarakhandDehradunकोरोना ब्रेकिंग : 24 घंटों में 49 नए मरीज मिले, दो की...

कोरोना ब्रेकिंग : 24 घंटों में 49 नए मरीज मिले, दो की गई जान, 63 लोगों ने हराया कोरोना को

देहरादून। प्रदेश में पिछले 24 घटों में 49 लोगों पर कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि दो लोगों की मौत भी इस दौरान हुई है। आज 63 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। इस प्रकार प्रदेश में अब तक 96722 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से अब तक 93013 लोगों ने कोरोना का मात देकर घर वापसी की है। जबकि 1678 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ा है। प्रदेश में अब 648 एक्टिव केस बचे हैं।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : रामनगर के भंडारपानी में मिला मुखानी के लापता प्रापर्टी डीलर का शव, कार भी बरामद
आज देहरादून में 23, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 6, उधमसिंह नगर में चार, चमोली में दो तथा चंपावत, पौड़ी और टिहरी में 1—1 नए मामले सामने आए हैं। अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में पिछले 24 घंटों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है।

Ad

बागेश्वर कांड अपडेट1 : लड़की के अचानक विवाह से मुकर जाने से खफा था ओमपुरी,घर के बाहर आग सेक रही लड़की को झाड़ियों में खींचकर रेता था गला, दोनों के आरोप
पिछले 24 घंटों में सुशीला तिवारी चिकित्सालय में एक 68 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा, जबकि देहरादून के मैक्स चिकित्साल में 62 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments