ब्रेकिंग किच्छा : निजी चिकित्सालय, बैंक व दो अन्य संस्थानों में मिले कोरोना पॉजिटिव, 48 घंटे तक सील

किच्छा। किच्छा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मिलना लगातार जारी है। नगर के एक निजी चिकित्सालय, बैंक सहित 2 अन्य संस्थानों में कोरोना पॉजिटिव मरीज…

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, आज फिर 03 में संक्रमण की पुष्टि

किच्छा। किच्छा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मिलना लगातार जारी है। नगर के एक निजी चिकित्सालय, बैंक सहित 2 अन्य संस्थानों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अगले 48 घंटे के लिए सभी संस्थानों को बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार नगर के एक निजी चिकित्सालय में गर्भवती महिला का ऑपरेशन किए जाने के बाद महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव महिला के परिवार की एक युवती सहित पड़ोसी निवासी एक युवक में भी कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। वहीं दूसरी ओर नगर स्थित यूको बैंक का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

सीएचसी में कोविड-19 प्रभारी डॉ. अश्वनी कुमार चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी किए गए निर्देश के तहत कोरोना संक्रमित मिलने वाले संस्थानों को 48 घंटे के लिए बंद करने के निर्देश दिए गए हैं तथा उन्हीं निर्देशों के अंतर्गत नगर के एक निजी अस्पताल, यूको बैंक सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कोतवाली को आगामी 48 घंटे के लिए बंद रखने की कार्यवाही की गई है। ? व्हाट्सएप ग्रुप click now ?

उन्होंने बताया कि नगर के बरेली मार्ग स्थित यूको बैंक तथा किच्छा कोतवाली में एक-एक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 4 तथा किच्छा कोतवाली में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद 48 घंटे के लिए सभी संस्थाओं को सील कर सैनिटाइज करने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने जनता से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के तहत उचित दूरी बनाकर आवाजाही तथा कार्य करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *