चंपावत ब्रेकिंग : जिला मुख्यालय निवासी कोरोना पॉजिटिव सब्जी कारोबारी की मौत, संपर्क में आए सभी लोगों को किया सेल्फ क्वारेटाइन

चंपावत। जिला मुख्यालय में कोरोना संक्रमित एक सब्जी विक्रेता ने चिकित्सालय में देर रात दम तोड़ दिया। जिला मुख्यालय में कोरोना संक्रमण के बाद मौत…

चंपावत। जिला मुख्यालय में कोरोना संक्रमित एक सब्जी विक्रेता ने चिकित्सालय में देर रात दम तोड़ दिया। जिला मुख्यालय में कोरोना संक्रमण के बाद मौत का यह पहला मामला है। मिली जानकारी के मुताबिक बालेश्वर वार्ड के मल्ली बाजार सब्जी की दुकान चलाने वाले मनोहर लाल शाह की बुधवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने कोरोना से मिलते जुलते लक्षणों के कारण उनकी कोरोना जांच की तो वे कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए। परिजनों के मुताबिक उन्होंने सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत आने की शिकायत की थी। चिकित्सकों ने उनका उपचार तो शुरू किया लेकिन उन्होंने रात को ही दम तोड़ दिया। कोरोना पॉजिटिव की चिकित्सालय में मृत्यु के कारण आज चिकित्सालय को सैनेटाइज करवाया गया। तड़केश्वर घाट पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्रशासन के अनुसार उनके संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। तब तक सभी लोगों को सेल्फ क्वारेंटाइन होने के लिए कहा गया है।

क्या आप जानतें है आपके PAN Card पर लिखे नंबर में छिपी होती हैं कई रोचक जानकारियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *