नालागढ़ ब्रेकिंग:बीबीएन में कोरोना की वापसी, एक ही दिन में मिले 32 नए मरीज,एसडीएम ने जारी किया अलर्ट पार्टीज, भंडारे व मेलों पर प्रतिबंध

नालागढ़। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी —बरोटीवाला— नालागढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिसको लेकर प्रशासन ने भी अलर्ट जारी…

नालागढ़। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी —बरोटीवाला— नालागढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिसको लेकर प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है और ताजा मामलों पर अगर नजर डाली जाए तो एक साथ औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में 32 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद से ही प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है और उपमंडल अधिकारी नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आदेश जारी किए हैं कि क्षेत्र में न तो भंडारा एवं लंगर का आयोजन होगा और ना ही रिटायरमेंट, बर्थडे पार्टी और निजी तौर पर किसी भी प्रकार के आयोजन से पहले प्रशासन से अनुमति लेनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिन— जिन गांव में कोरोना के मामले सामने आए हैं, वहां पर प्रचार वाहन भेजा जा रहा है। लोगों को कोविड-19 के नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कल सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन न करने को लेकर दो निजी बसों के चालान भी काटे गए थे। उन्होंने कहा कि 40 लोगों को भी समारोह करने के लिए भी प्रशासन से अनुमति लेनी जरूरी है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोविड-19 के नियमों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन करें ताकि इस महामारी से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *