HomeHimachalबीबीएन न्यूज : बीबीएन में लगने वाली सब्जी मंडियों से गायब कोरोना...

बीबीएन न्यूज : बीबीएन में लगने वाली सब्जी मंडियों से गायब कोरोना का खौफ, नियमों की उड़ रही धज्जियों

नालागढ़ । एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना बीमारी से जूझ रहा है और उसी के चलते जब हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े ओद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में लोक डाउन किया गया था तब क्षेत्र में लगने वाली सभी मंडियों को बंद कर दिया गया था लेकिन अब अनलॉक होने के बाद क्षेत्र की सब्जी मंडियों को दोबारा खोला जा रहा है और लोगों की सहूलियत के हिसाब से हर पंचायत में मंडिया लगनी शुरू हो चुकी है लेकिन इन सब्जी की मंडियों में कोविड-19 के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है कोविड-19 के नियमों का बिल्कुल भी पालन मंडियों में नहीं किया जा रहा है। मंडियों में सब्जी व फल फ्रूट की दुकान लगाने वाले लोगों द्वारा ना तो मास्क पहना जा रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान रखा जा रहा है। हालांकि प्रदेश सरकार व प्रशासन द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनना जरूरी कहा गया है, लेकिन सरकारी आदेशों के बावजूद भी मंडियों में सरेआम कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

इस बारे में सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों का कहना है कि सरकार व प्रशासन द्वारा लोगों को 2 गज की दूरी भीत जरूरी एवं सोशल डिफेंस और मास्क लगाना जरूरी कहा गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को एहतियात के तौर पर नियमों का पालन करना चाहिए और जब तक कोई वैक्सीन इस बीमारी की तैयार नहीं हो जाती तब तक लोगों को एहतियात बरतनी की खास जरूरत है उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए सरकारी नियमों का पालन करना चाहिए और कोरोना से बचने के चलते जो जो हिदायतें सरकार द्वारा दी गई है उनका पालन करना चाहिए तब जाकर इस बीमारी से खुद व लोगों को बचाया जा सकता है।

बीबीएन : बागबानिया में रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर चोरों का धावा, एक सप्ताह में आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों में हो चुकी है चोरी

इस नवरात्र पर कीजिए कुमाऊं की देवियों के दर्शन सीएनई के साथ

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments