​ब्रेकिंग न्यूज : फिर रफ्तार पकड़ने लगा कोरोना, 1005 नए मरीज मिले, बीस की गई जान, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 49000 पहुंचा

देहरादून। प्रदेश में कोरोना आज फिर रफ्तार पकड़ता दिखाई दिया। आज 1005 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ चिंता वाली बात यह है…

देहरादून। प्रदेश में कोरोना आज फिर रफ्तार पकड़ता दिखाई दिया। आज 1005 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ चिंता वाली बात यह है कि प्रदेश में आज 20 कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 49000 पहुंच गया है।

इधर राहत की बात है कि आज 976 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 39035 मरीज ठीक हो चुके हैं।
आज देहरादून जिले से 336,हरिद्वार से 133, नैनीताल जिले से 112,पौडी से 65, चमोली से 61 , टिहरी से 59, उधम सिंह नगर से 58,चंपावत से 54 ,उत्तरकाशी से 41, बागेश्वर से 26,पिथौरागढ़ से 24, अल्मोड़ा से 20, रुद्रप्रयाग से 16 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जबकि राज्य में आज 976 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।


आज प्रदेश में कुल 20 कोरोना संक्रमितों की जान गई। एम्स ऋषिकेश में तीन, हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट में 2,मिलट्री हास्पिटल रुड़की में तीन, मेट्रो हास्पिटल हरिद्वार में एक, एसटीएच हल्द्वानी में 5, मेडिसिटी हास्टिल रुद्रपुर में तीन और एचएनबी बेस चिकिसलय श्रीनगर में दो मरीजों ने दम तोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *