हल्द्वानी ब्रेकिंग : बेस में ओपीडी से पहले होगा कोरोना टेस्ट , भर्ती होने से पहले होगा रैपिड टेस्ट

हल्द्वानी। बेस चिकित्सालय में किसी भी बीमारी को लेकर जानेे वाले मरीज सावधान हो जाएं, अब इस चिकित्सालय में ओपीडी की पर्ची की बनने से…

हल्द्वानी। बेस चिकित्सालय में किसी भी बीमारी को लेकर जानेे वाले मरीज सावधान हो जाएं, अब इस चिकित्सालय में ओपीडी की पर्ची की बनने से पहले मरीज की कोरोना जांच कराई जाएगी। इस जांच में निगेटिव आने के बाद ही उसे संबंधित चिकित्सक के पास भेजा जाएगा। बेस चिकित्सालय प्रबंधन ने इस काम के लिए टीमों का गठन कर दिया है।
सीएमएस डा. हरीश लाल ने बताया कि बेस चिकित्सलय की ओपीडी में आने वाले मरीजों को पहले एंटीजन कोरोना जांच की प्रकिया से गुजरना होगा। दस जांच की रिपोर्ट जल्दी आ जाती है। इसक बाद मरीज को संबंधित चिकित्सक के बाद भेजा जाएगा लेकिन यहां से यदि चिकित्सक मरीज को भर्ती करते हैं तो मरीज को एक और जांच की प्रकिया से गुजरना होगा, यह है रैपिड टेस्ट । भती होने वाले मरीजों की रैपिड टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उसे बेस में भर्ती किया जाएगा।
दअरसल सरकार ने निर्देश दिए है कि कोरोना का समूल नाश करने के लिए अधिकाधिक सैंपलिंग की जानी चाहिए। इस आदेश के बाद ही अब चिकित्सालय में यह नई व्यवस्था लागू की जा रही है। बेस में हर रोज तकरीबन पांच सौ ओपीडी होती है।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : पुलिस की स्पेशल ब्रांच के दरोगा के बेटे की बेलबाबा के पास हादसे में मौत

इस नवरात्र पर कीजिए कुमाऊं की देवियों के दर्शन सीएनई के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *