HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर सनसनी: बागेश्वर से गंगोलीहाट तक फैला है कोरोना का खतरा, चारों...

बागेश्वर सनसनी: बागेश्वर से गंगोलीहाट तक फैला है कोरोना का खतरा, चारों पाजिटिव हल्द्वानी भेजे गए

बागेश्वर। तीन दिन में छह कोरोना पाजिटिव केसों के बाद बागेश्वर जनपद में फैली कोरोना सनसनी थमने का नाम नहीं ले रही है। अब जानकारी मिली है कि कल पाजिटिव पाया गया कपकोट निवासी एक युवक बीस लोगों के साथ 16 मई को नोएडा से बागेश्वर आए थे। इस बीच कल पाजिटिव पाए गए चारों लोगों को कोरोना स्पेशल हास्पीटल एसटीएच हल्द्वानी भेज दिया गया है। सूत्रों के अनुसार इनमें से पांच लोग गंगोलीहाट के रहने वाले थे। जबकि 15 लोगों को बागेश्वर में ही एक होटल में क्वारेंटाइन किया गया है। गंगोलीहाट के पांच लोगों को कहा क्वारेंटाइन किया गया है फिलहाल जानकारी नहीं है। बागेश्वर में ही 17 मई को दिल्ली से आए कपकोट निवासी एक दंपति को भी कोरोना पाजिटिव् पाया गया है। इनके साथ हल्द्वानी तक आई महिला भी कोरोना पाजिटिव पाई गई है।
उधर कोरोना पीड़ितों की संख्या को लेकर कल शाम से एक वेबासाइट ने लोगों को संशय में डाल रखा है। इस बेवसाइट में बागेश्वर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 16 बताई जा रही है। जबकि जनपद में सिर्फ 6 ही कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट किए गए हैं। इस वेबसाइट पर यकीन करके लोग रात से बाकी के दस कोरोना पीड़ितों के बारे में जानकारी तलाश कर रहे हैं। आज कुछ लोगों ने वेबसाइट पर शिकायत भी दर्ज कराई है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments