कोरोना अपडेट : आज कोरोना पॉजिटिव पाए गये मरीज को आइशोलेशन में भर्ती किया गया, रुडकी के इकबालपुर में हडकंप

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में जिला हरिद्वार के रुड़की निवासी एक पुरुष पेसेंट की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। यह मरीज एम्स…

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में जिला हरिद्वार के रुड़की निवासी एक पुरुष पेसेंट की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। यह मरीज एम्स अस्पताल में बीती सात मई को क्रोनिक नेक्रोटाइजिंग पेंक्रियाटाइटिस की बीमारी के इलाज के सिलसिले में आया था, जहां कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में इसकी कोविड की टेस्टिंग की गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है।

एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत के स्टाफ ऑफिसर डा. मधुर उनियाल ने बताया कि क्रोनिक नेक्रोटाइजिंग पेंक्रियाटाइटिस से ग्रसित इकबालपुर, रुड़की हरिद्वार निवासी 31 वर्षीय पुरुष रोगी बीते बृहस्पतिवार सात मई को एम्स की कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में अपने इलाज के सिलसिले में आया था, अनिवार्यरूप से कोविड टेस्टिंग के निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत संस्थान में इस मरीज का कोविड 19 की सैंपलिंग कराई गई। जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि इसके बाद मरीज को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *