BAGESHWER NEWS: रविवार कर्फ्यू को जिले की बाजारों में पसरा सन्नाटा, कुछ जगहों पर कर्फ्यू का उल्लंघन, कांडा में थानाध्यक्ष ने बंद कराई दुकानें

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरनगर सहित पूरे जिले में रविवार को लगने वाला कर्फ्यू पूरी तरह सफल रहा। यहां सुबह से सारी दुकानें बंद रही। सड़कों पर…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नगर सहित पूरे जिले में रविवार को लगने वाला कर्फ्यू पूरी तरह सफल रहा। यहां सुबह से सारी दुकानें बंद रही। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस की टीम कर्फ्यू का पालन कराने के लिए सुबह से ही सड़कों पर घूम रहे थे, जबकि स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सेवाएं खुली रहीं। साप्ताहिक अवकाश होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग जिला मुख्यालय नहीं के बराबर आते हैं, जबकि गरुड, कांडा, दुग-नाकुरी, कपकोट व काफलिगैर में कुछ लोगों ने कर्फ्यू का उल्लंघन किया।

कांडा में कुछ दुकानदारों ने दुकान खोलकर बिक्री शुरू कर दी। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी, जो दुकान बंद करके बैठे थे। व्यापारियों की शिकायत पर थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और दुकानें बंद कराईं। दुकानदारों का कहना था कि गत पांच दिन से सुबह सात से दस बजे तक ही दुकान खुल रही हैं। इसी गलतफहमी में दुकान खोल दी।

ALMORA NEWS: पत्रकारों व पत्रकारों के परिजनों के टीकाकरण को लगा कैंप, जिलाधिकारी और जिला सूचना अधिकारी का जताया आभार

पुलिस का कहना है कि कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन कतई सहन नहीं किया जाएगा। भविष्य में पुनरावृत्ति होने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इधर बैजनाथ में थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने कर्फ्यू के दौरान गरुड, टीट बाजार, डंगोली, गगरिगोल का पुलिस टीम के साथ भ्रमण कर अनावश्यक घूम रहे लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कुछ के चालान भी किये।

ताड़ीखेत न्यूज : Corona infection की रोकथाम को ग्राम सभा तौड़ा ने तैयार किया खाका, बैठक में लिए यह अहम् फैसले, पढ़िये पूरी ख़बर….

BAGESHWER NEWS: रविवार कर्फ्यू को जिले की बाजारों में पसरा सन्नाटा, कुछ जगहों पर कर्फ्यू का उल्लंघन, कांडा में थानाध्यक्ष ने बंद कराई दुकानें

BAGESHWER NEWS: पुलिस अधीक्षक को चेक पोस्टों के प्रयोगार्थ रेडक्रॉस ने सौंपे बाल्टी, जग व साबुन

SOMESHWER NEWS: सोमेश्वर में 90 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, वसूला 11,150 रुपये जुर्माना

ALMORA NEWS: जनपद में परवान चढ़ रही पुलिस की “मिशन हौसला” मुहिम, जरूरतमंदों की मदद को पहुंच रहे पुलिस के मददगार हाथ और पुलिस भर रही जरूरतमंदों की दुआओं से झोली

BAGESHWER BREAKING: बुलेरो और कार की टक्कर, दो महिलाएं घायल, पुलिस ने पहुंचाएं अस्पताल

BAGESHWER BREAKING: होराली गांव में मृत मिला गुलदार, पोस्टमार्टम के बाद शव जलाया, आपसी संघर्ष में मौत का अंदेशा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *