Big Breaking National : चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ ने शुरू कर दी तबाही, कर्नाटक में 04 मौतें, मुंबई में भी खतरा, शिफ्ट किये गये कोविड मरीज, गृहमंत्री ने बुलाई आपतकालीन बैठक

जैसा कि पूर्व में सम्भवना जताई जा रही थी चक्रवाती तूफन तौकते अब विकराल होता जा रहा है। इसने अब तबाही का मंजर भी दिखाना…

जैसा कि पूर्व में सम्भवना जताई जा रही थी चक्रवाती तूफन तौकते अब विकराल होता जा रहा है। इसने अब तबाही का मंजर भी दिखाना शुरू कर दिया है। गोवा के तटीय क्षेत्र से टकराने के बाद यह उग्र हो गया है।

आज रविवार को पणजी में इसका असर देखा जा रहा है। गोवा में भी इसकी वजह से भारी नुकसान की खबर है। यहां तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ-साथ मूसलाधार बारिश भी हो रही है। इस बीच चक्रवात पर तैयारियों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने आपतकालीन समीक्षा बैठक बुलाई है।

हारिये न हिम्मत : कोरोना काल की सबसे खूबसूरत तस्वीर, नवजात बच्ची ने खिलखिलाते हुए जीती कोरोना से जंग

आपको बता दें कि अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान Tauktae को लेकर कई राज्यों ने हाई अलर्ट जारी किया है। एक तरफ जहां कर्नाटक में साइक्लोन के बीच तेज बारिश की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई और राज्‍य में कुल 73 गांव चक्रवाती तूफान से प्रभावित हुए हैं। वहीं यह गोवा के तटीय क्षेत्र से भी टकरा गया है।

पणजी में भी इसका असर देखा गया। यहां सड़कों पर कई जगह पेड़ गिर गए हैं और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये हैं। भारी बारिश भी आफत का सबब बन रही है।

Job Alert : Indian Coast Guard में अपर डिवीजन क्लर्क के लिए भर्तियां, 75 पदों के लिए 28 जून तक करें आवेदन

रविवार को ही इसके मुंबई से भी गुजरने की आशंका है। इसे देखते हुए बीएमसी ने सैकड़ों कोविड मरीजों को सुरक्षित स्‍थानों पर भेज दिया है। गुजरात में हाई अलर्ट है। सूरत ज़िले के 40 गांव और ओलपाड तहसील के 28 गांव को अलर्ट किया गया है। चक्रवाती तूफान के अलर्ट के चलते सूरत हजीरा से भावनगर के बीच चलने वाली रो-रो फेरी को 17-18 मई के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं, सौराष्ट्र के पोरंबदर के 30 गांव में अलर्ट जारी है।

अलबत्ता देखना यह है कि केंद्र सरकार इसके लिए अब क्या जरूरी कदम उठाती है।

Breaking News : अल्मोड़ा में Covid Patient में देखे गये ‘Black fungus’ जैसे लक्षण, जांच रिपोर्ट हायर सेंटर भेजी

Almora Breaking : नगर के व्यापारी की माता सहित दो महिलाओं की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *