संपूर्ण प्रदेश में इकाई परीक्षाओं की तिथि घोषित, ब्लू प्रिंट तैयार, जारी हुए यह निर्देश

⏩ Unit examinations date announced, blue print ready सीएनई रिपोर्टर, रामनगर प्रदेश के समस्त विद्यालयों में कक्षा 09 से 12 तक इकाई परीक्षाओं की तिथि…

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) समूह ग की परीक्षा

Unit examinations date announced, blue print ready

सीएनई रिपोर्टर, रामनगर

प्रदेश के समस्त विद्यालयों में कक्षा 09 से 12 तक इकाई परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है, जब​कि अर्धवार्षिक परीक्षा अक्टूबर माह में होगी। यह परीक्षा प्रदेश के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित होगी। सर्वेक्षण विद्यालयों को छोड़कर समस्त विद्यालयों में मासिक परीक्षा का मूल्यांकर उसी विद्यालय में होगा, जबकि सर्वेक्षण विद्यालयों का मूल्यांकन डायट के निर्देशन में किया जायेगा। परीक्षाओं के ब्लू प्रिंट तैयार हो चुके हैं और प्रदेश के समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध करा दिये गये हैं।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर, नैनीताल के सचिव की ओर से प्रदेश के समस्त सीईओ को जारी निर्देश पत्र में कहा गया है कि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु मासिक परीक्षा एवं इकाई परीक्षा के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा—निर्देश निर्गत किये जा चुके हैं। माध्यमिक कक्षाओं में इकाई परीक्षा शैक्षिक मूलयांकन की दृष्टि से महत्तवपूर्ण होने के साथ—साथ परीक्षाफल निर्माण एवं प्रोन्नति में भी इकाई परीक्षाओं के भारांक भी जोड़े जाते हैं। विद्यालय स्तर पर इकाई परीक्षाओं के आयोजन के संदर्भ में हाईस्कूल स्तर पर विभिन्न विषयों के ब्लू प्रिन्ट एवं सम्बन्धित दिशा निर्देश आपको इस आशय से प्रेषित किये जा रहे हैं कि आप अपने जनपद के समस्त हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट विद्यालयों को तत्काल अवगत कराने का कष्ट करेगें। ब्लू प्रिन्ट एवं तत्समबन्धी दिशा निर्देश परिषद् की बैवसाइट www.ubse.uk.gov.in के SYLLABUS लिंक पर भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

यह है परीक्षा का संपूर्ण कार्यक्रम (Exam Details 2022) —

परीक्षा को लेकर ध्यान देने योग्य बिंदु (Points to note about the exam) :—

• इकाई परीक्षा प्रदेश के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित की जायेगी ।

• विकासखण्ड के 7 सर्वेक्षण विद्यालयों (03 प्राथमिक/01 उच्च प्राथमिक/01 हाईस्कूल/02 इण्टरमीडिएट स्तर) में परीक्षा का आयोजन सम्बन्धित जनपद के डायट के निर्देशन में होगा ।

• प्रत्येक इकाई परीक्षा की अवधि एक घण्टे की होगी। इसके अतिरिक्त 20 मिनट छात्रों को प्रश्न लिखने के लिए दिये जायेंगे।

• प्रत्येक इकाई परीक्षा 20 अंकों की होगी। परीक्षाफल निर्माण करते समय प्राप्तांकों को 10/08 के निर्धारित गुणांकों में परिवर्तित किया जायेगा।

• प्रत्येक इकाई परीक्षा परीक्षा तिथि से पूर्व किए गये इकाई शिक्षण कार्य के आधार पर ली जायेगी।

• विषय अध्यापक प्रत्येक इकाई परीक्षा के प्रश्न निर्माण में परिषदीय परीक्षा के प्रश्न पत्रों के पैटर्न पर ज्ञानात्मक, बोधात्मक कौशलात्मक एवं अनुप्रयोगात्मक के आधार पर बहु विकल्पीय अति लघुउत्तरीय, लघुउत्तरीय एवं दीर्घउत्तरीय प्रश्नों का समावेश करेंगे।

• कक्षा 9, 10, 11 व 12 की इकाई परीक्षाओं हेतु प्रश्नपत्रों के ब्लू प्रिन्ट परिषद द्वारा पृथक से उपलब्ध कराए
जायेंगे।

• सर्वेक्षण विद्यालयों को छोड़कर समस्त विद्यालयों में मासिक परीक्षा का मूल्यांकन उसी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया जायेगा। सर्वेक्षण विद्यालयों का मूल्यांकन डायट के निर्देशन में किया जायेगा।

• विकास खण्ड स्तर पर माध्यमिक के तीन सर्वेक्षण विद्यालयों (01 हाईस्कूल तथा 02 इण्टरमीडिएट) की इकाई परीक्षा के समस्त विषयों के प्रश्नपत्र परीक्षा के उपरान्त अनिवार्य रूप से ई-मेल द्वारा परिषद कार्यालय को प्रेषित किए जायेंगे।

• इकाई परीक्षा हेतु छात्र प्रत्येक विषय के लिए अपनी अलग-अलग नोट बुक रखेंगे, जिसमें समस्त इकाई परीक्षाओं के उत्तर लिखे जायेंगे।

• विद्यालय में गृह परीक्षा प्रकोष्ठ स्थापित होगा जो इकाई परीक्षाओं का संचालन उसी प्रकार करेगा, जैसा वार्षिक/ अर्द्धवार्षिक परीक्षा में किया जाता है। इकाई परीक्षाओं के सम्पन्न होने के 03 दिन के अन्दर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जायेगा तथा अंक सूची गृह परीक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी के पास जमा की जायेगी। गृह परीक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी अंक सूचियों का अवलोकन प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य से करायेंगे।

• विषय अध्यापक मूल्यांकन के पश्चात उत्तर पुस्तिकाओं को विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से अवलोकित कराकर सम्बन्धित विषय के प्रश्न-पत्र का आदर्श हल भी करायेंगे तथा सम्बन्धित विषय अध्यापक उत्तर पुस्तिकाओं को अपने पास सुरक्षित रखेंगे।

• परीक्षा के मूल्यांकन के आधार पर विषय अध्यापक कमजोर छात्रों की सूची तैयार करके अपनी शिक्षक दैनन्दिनी में छात्रों के नाम अंकित करेंगे तथा एक प्रति प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक को देंगे। इसके पश्चात चिन्हित कमजोर छात्रों के लिये संबंधित विषय अध्यापक द्वारा उपचारात्मक शिक्षण की व्यवस्था भी की जायेगी।

• विद्यार्थियों को प्रथम इकाई परीक्षा में जो अनुक्रमांक आवंटित किया जायेगा, वार्षिक परीक्षा तक उसका अनुक्रमांक नहीं बदला जायेगा। यदि परीक्षार्थी किसी कारणवश (यथा अस्वस्थता अथवा पाठ्येत्तर कियाकलापों में प्रतिभागिता आदि) किसी
भी इकाई परीक्षा में अनुपस्थित रहता है तो संस्थाध्यक्ष सम्बन्धित परीक्षार्थी हेतु अलग से इकाई परीक्षा आयोजित कर सकते हैं।

• अन्य दिशा—निर्देश निदेशक, माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड, देहरादून के पत्र स० अकादमिक / 1525-34 / मा० परीक्षा / 2022-23/दिनांक 23-04-2022 तथा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा देहरादून उत्तराखण्ड के संशाधित पत्र स० अकादमिक / 3504-11 / मा० परीक्षा / 2022-23/ दिनांक 17-05-2022 के अनुसार (मासिक/इकाई परीक्षा सम्बन्धी निर्देश) यथावत रहेंगे।

• इकाई परीक्षा सम्बन्धी किसी भी पृच्छा / सुझाव के लिए उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर के शोध एवं पाठ्यक्रम अनुभाग से सम्पर्क कर सकते हैं।

जानिए क्या होता है परीक्षा का ब्लूप्रिंट !

Know what is the blueprint of the exam

एक शिक्षक को प्रश्न पत्र के निर्माण से पूर्व उसका ब्लूप्रिंट तैयार करना आवश्यक है। यह एक सारणी का निर्माण होता है। जिसमें अंकों का निर्धारण व विभाजन, प्रश्नों की रचना, पाठ्य सामग्री, सवालों का विवरण आदि निहित होता है। सीधे शब्दों में किसी भी विषय वस्तु या पाठ्य सामग्री से रिलेटेड प्रश्न पत्र बनाने से पहले जो प्रारूप तैयार किया जाता है उसे ब्लूप्रिंट कहा जाता है।

ब्लूप्रिंट तैयार करते समय सबसे आवश्यक यह है कि पाठ्यक्रम का संपूर्ण समावेश प्रश्न पत्र में होना चाहिए, जिससे विद्यार्थी के ज्ञान की संपूर्ण जांच सम्भव हो सके। प्रश्न पत्रों में निबंधात्मक, लघु उत्तरीय, अति लघु उत्तरीय, वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल किए जाने चाहिए। इससे विद्यार्थियों की बुद्धि एवं ज्ञान का सही आकलन हो पाता है।

वस्तुत: ब्लूप्रिंट के निर्माण के बाद शिक्षक उसको आधार बनाते हुए एक से अधिक परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र तैयार कर पाने में सक्षम रहते हैं। ब्लूप्रिंट में पाठ्यक्रम का कोई भी अंश छूटना नहीं चाहिए। इसके माध्यम से छात्रों को अंक वितरण में आसानी होती है।

यह भी पढ़िये — सरकारी विद्यालयों का होगा गुणवत्ता सर्वेक्षण, परीक्षा तिथि घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *