ब्रेकिंग : गौला नदी किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव

किच्छा। किच्छा पंतनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गौला नदी किनारे संदिग्ध अवस्था में ग्राम नजीमाबाद निवासी युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का…

किच्छा। किच्छा पंतनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गौला नदी किनारे संदिग्ध अवस्था में ग्राम नजीमाबाद निवासी युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का शव मिलने की जानकारी पर कुछ ही देर में ग्रामीणों का जमावड़ा मौके पर लग गया। ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मृतक की शिनाख्त कराई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने कुछ दूरी से मृतक की बाइक सहित अन्य सामान भी बरामद कर कब्जे में ले लिया।

पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार गत दिवस देर शाम शांतिपुरी नंबर 4 क्षेत्र में गौला नदी किनारे कुछ ग्रामीणों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। युवक का शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों का जमावड़ा मौके पर लग गया। ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम प्रधान रोहित तिवारी व वार्ड 6 सभासद देव सिंह कोरंगा भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पंतनगर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर पंतनगर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार के दिशा-निर्देशन में एसआई कैलाश देव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करते हुए मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू कर दिया।

? ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

काफी मशक्कत के बाद मृतक की पहचान किच्छा कोतवाली अंतर्गत ग्राम नजीमाबाद, निवासी 38 वर्षीय दर्शन सिंह पुत्र बग्गा सिंह के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर मृतक दर्शन सिंह के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों से शिनाख्त कराए जाने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों के अनुसार मृतक दर्शन सिंह अवैध कच्ची शराब के कारोबार से जुड़ा था और देर शाम शांतिपुरी क्षेत्र में शराब के कट्टे पहुंचाने आया था। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार मृतक दर्शन सिंह ने गौला नदी किनारे आपने मोटर साइकिल, मोबाइल तथा कपड़े रख दिए और गौला नदी में पानी के बीच से नदी पार कर रहा था, इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और नदी किनारे कीचड़ में गिरने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

फिलहाल पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेने के बाद घटनास्थल से कुछ दूरी पर अवैध शराब से के कई पाउच से भरे दो कट्टे बरामद कर लिए। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच व कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *